Nainital News: स्कूल में घुसा गुलदार! फिर जो हुआ पढ़कर हो जाओगे हैरान
Nainital News: तीन दिन से नैनीताल रोड स्थित निजी स्कूल के अंदर फंसे गुलदार को वन विभाग ने आखिरकार निकाल दिया है। शनिवार को 12 घंटे तक चल रेस्क्यू अभियान के बाद गुलदार को ट्रंकुलाइज कर पिंजरे में रख बंद गाड़ी से बाहर निकाला गया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने उसे तराई केंद्रीय डिवीजन के जंगल में ले गए। जहां गगड़िया रेंज के जंगल में उसे छोड़ा गया।
यह भी पढ़ें: Rishikesh News: बालकनी से कूदी महिला! देखे वायरल वीडियो
लोगों ने ली राहत की सांस (Nainital News)
गुलदार के पकड़े जाने पर स्कूल प्रबंधन और वन विभाग से लेकर आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली है। शहर के अन्य स्कूलों की तरह नैनीताल रोड स्थित स्कूल में भी गर्मियों की छुट्टियां चल रही है। परिसर के अंदर अलग-अलग कैंपस के हिसाब से भवन बने हैं। शुक्रवार की सुबह महिला कर्मचारी पीछे की तरफ स्थित एक कैंपस की साफ सफाई के ले गई तो देखा कि कुछ सामान बिखरा पड़ा है। उसके अलावा धूल पर भी बड़े जानवर के पंजे के निशान दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: सड़क पर रेंग रहे वाहन, इन मार्गों से करें सफर
सीसीटीवी कैमरे में दिखा गुलदार
स्कूल प्रबंधन ने सीसीटीवी चेक किया तो देखा कि गुरुवार रात 10:00 बजे करीब एक गुलजार घूमता हुआ नजर आया। वन विभाग की टीम ने डेढ़ घंटे तक गुलदार की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। स्कूल के अंदर फंसे होने के कारण गुलदार के हमलावर होने की आशंका थी। उसके लिए रात में ही ट्रैप कैमरा लगाकर निगरानी करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद शनिवार सुबह 7:00 बजे रेस्क्यू टीम पहुंच गई थी।
जाल में नहीं आया गुलदार (Nainital Guldar News)
पिंजरे में न फसने पर गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया गया। दोपहर में रानी बाग स्थित रेस्क्यू सेंटर से तीसरे वन्य जीव चिकित्सक को बुलाया गया। 5:00 बजे करीब चिकित्सक ने ट्रेंकुलाइज गन का इस्तेमाल कर गुलदार को बेहोश किया और 2 घंटे बाद वन विभाग नर गुलदार को पकड़ तराई केंद्रीय के जंगल में ले गया।