Smart City Dehradun: गटर के घेरे में देहरादून का पॉश इलाका
Smart City Dehradun: देहरादून को सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी बनाने का दावा किया जाता है। हालांकि, जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। शहर का दिल कहे जाने वाले राजपुर रोड के पास हालात इतने गंभीर है कि आप हैरान रह जाएंगे। यहां एस्टले हाल के बहुत खराब हालात है। बीते एक महीने से यहां सीवेज का पानी सड़कों पर बह रहा है। जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले लोग बेहद परेशान है। अंग्रेजों के समय पर यह सीवर लाइन डाली गई थी जो अक्सर चौक रहती है।
गटर के घेरे में Dehradun का पॉश इलाका (Smart City Dehradun)
मौजूद लोगों का कहना है कि पिछले एक महीने से हम सीवेज की गंदगी से गिरे हुए हैं। सीवेज चौक रहने की वजह से गंदा पानी रोड पर ही फैला रहता है। गंदगी और बदबू की वजह से कोई ग्राहक दूकान पर आना पसंद नहीं करता है। जिसकी वजह से काम 50 फीसदी कम हो गया है।
यह भी पढ़ें: Rishikesh News: जमकर चले लात घुसे! सभी को थाने ले गई पुलिस
होटल व्यापारी भी हुए परेशान
होटल व्यापारी भी बहते सीवर के पानी की वजह से बेहद परेशान है। होटल व्यापारी का कहना है कि हम इस बात को लेकर कई बार एप्लीकेशन दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हमें खुद ही सीवेज की सफाई करवानी पड़ती है। सड़क पर सीवेज लाइन बंद होने के कारण हमें इसका सामना करना पड़ रहा है। टूरिस्ट हमारे होटल में आने से पीछे हट रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Nainital News: वन क्षेत्र में घुसी काली स्कॉर्पियो, हरकत में आया वन विभाग
लोगों को हो रही आवाजाही में परेशानी (Dehraun news)
अन्य दुकानदारों का कहना है कि सीवेज लाइन बंद रहने के कारण सड़क पर गटर का पानी बहता रहता है। यह सीवेज लाइन ब्रिटिश काल की है। लेकिन प्रशासन इसे ठीक नहीं करवा रहा है। पहले यहां आबादी इतनी नहीं थी लेकिन जनसंख्या बढ़ने के कारण सीवेज लाइन ओवरफ्लो का शिकार हो गई है। कई सालों से इस परेशानी से हम जूझ रहे हैं और नगर निगम या अन्य विभाग इसे ठीक नहीं करवा रहा है।