उत्तराखंड

Uttarakhand Water Bill: लोगों को चौगुने दर पर भरना होगा पानी का बिल

Uttarakhand Water Bill: जल संस्थान की तरफ से हर साल अप्रैल में संयोजन धारकों का 15% पानी का बिल बढ़ाया गया है। इस बार जून से संयोजक धारकों को अप्रैल, मई व जून 3 महीने का बिल प्रति 15% वृद्धि की दर से ही चौगुना होगा। जल संस्थान और पेयजल निगम कार्यालय में संयोजन धारकों के बिल बनाना शुरू भी हो गए हैं। बहुत सी जगह कर्मियों ने 3 महीने के बिल (Uttarakhand Water Bill) का वितरण भी कर दिया है।

पहले से अधिक चुकाना होगा बिल (Uttarakhand Water Bill)

उत्तराखंड में 30 लाख जल संस्थान के संयोजन धारक है। इन्हें इस बार पानी का बिल पहले से अधिक चुकाना होगा। नैनीताल जिले के जल संस्थान शहरी डिवीजन के काठगोदाम व हल्द्वानी क्षेत्र में घरेलू और व्यवसाय 77000 जल संयोजन है। इसी तरह से जल संस्थान ग्रामीण के हल्दुचौड़, गोलापुर और लालकुआं क्षेत्र में 15,021 संयोजन है।

यह भी पढ़ें: Assam Girl Drowned: रोस्मिता होजाई मौत मामले में चैट से मिला सुराग

घरेलू व कमर्शियल दोनों चुकाएंगे बिल

घरेलू वह कमर्शियल (Uttarakhand Water Bill News) दोनों संयोजन धारकों को 15% वृद्धि की दर से जल संस्थान के मानको के तहत दिन चुकाना पड़ेगा। जल संस्थान के अधिकारियों के अनुसार पहाड़ों के स्रोतों के माध्यम से गुरुत्वाकर्षण से आने वाले पानी में गुरुत्व के हिसाब से बिल बनता है। इसके अलावा निचले इलाकों का पानी का बिल तय किया जाता है। हल्द्वानी और काठगोदाम के इलाकों में जल संस्थान हाई सिर के हिसाब से बिल की दर तय करता है।

Assam Girl Drowned: असम के दिमा हसाओ जिले की रहने वाली 25 साल की रोस्मिता होजाई की लाश ऋषिकेश में गंगा नदी में मिली है। वह सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थी। रोस्मिता 5 दिन पहले ही ऋषिकेश से लापता हुई थी। वह रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा देने दिल्ली गई थी और उसके बाद वह अपने दो दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आई थी।

यह भी पढ़ें: Dengue in Dehradun: देहरादून में शुरू हुआ डेंगू का आतंक! रखें सावधानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *