Haridwar Crime: पति ने गुस्से में उठाया सरिया, पत्नी का सिर कुचला
Haridwar Crime: कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर के वसंत विहार कुंज में बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर खुद भी खुदकुशी कर ली। शुरुआत में यह पूरा मामला गृह क्लेश का बताया जा रहा है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घर का दरवाजा तोड़कर दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। हर तरह की बातों और तथ्यों पर ध्यान दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: बंदूक लहरानी पड़ी भरी! पुलिस करवाई के बाद निकली हेकड़ी
सीओ सिटी ने बताई बड़ी बात (Haridwar Crime)
CO सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने जानकारी दी है की सूचना मिलने पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो सामने आया कि घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। बार-बार दरवाजा खटखटाया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पुलिस बाहर से ही किसी रास्ते से छत पर पहुंची और देखा कि वहां एक व्यक्ति मृत पड़ा हुआ है। पुलिस जब नीचे घर में दाखिल हुई तब हैरान रह गई। पत्नी का खून से लथपथ शव बेड पर पड़ा हुआ था। महिला के सिर पर डंडे और सरिया के गहरे निशान थे।
यह भी पढ़ें: Rosmita Hojai Case: ऋषिकेश में मृतक युवती के लिए सीएम सोरेन ने लिखा पत्र
झगड़ते रहते थे पति-पत्नी
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक (haridwar crime news) व्यक्ति ई-रिक्शा चलाता था। उसका और उसकी पत्नी का झगड़ा होता रहता था। ऐसा ही कुछ बीते दिन भी हुआ होगा जब पति ने कमरे में पत्नी की हत्या कर खुद भी खुदकुशी कर ली। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में माहौल बिगड़ गया है।