Dehradun Car Accident: डाट काली मंदिर के पास तीन कार आपस में टकराई
Dehradun Car Accident: देहरादून में सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। आज डाट काली मंदिर के पास तेज रफ्तार गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस भयानक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर हादसे की छानबीन तेज कर दी है।

रॉन्ग साइड से आ रही थी कर (Dehradun Car Accident)
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार कार की सामने से आ रही काले रंग की होंडा एकॉर्ड से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे के दौरान देहरादून से विकासनगर जा रही तीसरी सफेद रंग की वेन्यू गाड़ी (car accident near daat kali dehradun) का चालक भी नियंत्रण खो बैठा और इस हादसे की चपेट में आ गया। इसके बाद एक के बाद एक तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है और अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: जर्जर स्थिति में आंगनबाड़ी, किराये के कमरे में पढ़ रहे बच्चे
छानबीन में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों और पुलिस ने सभी घायलों को नजदीक के ग्राफिक ऐरा (Dehradun Car Accident Today) अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह हादसा डाट काली मंदिर के पास हुआ है। इस हादसे की वजह तेज रफ्तार और रॉन्ग साइड से गाड़ी ड्राइव करना माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने इस हादसे की सूचना परिजनों को दे दी है।
यह भी पढ़ें: नैनीताल: सुरक्षित विस्थापन के लिए तरसे ग्रामीण! नदी बनी संकट
विकासनगर में भी हुआ हादसा (dehradun news)
कुछ दिनों पहले विकासनगर (vikasnagar news) में भी भयानक सड़क हादसा हुआ था। हादसे में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार तीन युवकों की मौत हो गई थी। स्कूटी सवार एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। उसके साथ मौजूद अन्य दो दोस्तों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।