नैनीताल

Nainital News: गूलरभोज नदी में डूबा सेना का जवान! परिवार में मचा कोहराम

Nainital News: उधमसिंह नगर के गूलरभोज नदी में डूबे सेना के जवान का शव बरामद हो गया है। आज सुबह एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद नदी से शव को निकाल लिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बीते दिन से चल रहा रेस्क्यू (Nainital News)

22 जून को पुलिस को एक सूचना मिली थी कि बाजपुर क्षेत्र (udhamsingh nagar news) के गूलरभोज नदी में सेना में तैनात एक जवान डूब गया था। यह सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम तुरंत पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। जहां रेस्क्यू अभियान चलाया गया। लेकिन अंधेरा और तेज बहाव होने की वजह से डूबे हुए जवान का कुछ पता नहीं चला। जिस वजह से रेस्क्यू रोक दिया गया।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव पर लगी रोक

बेंगलुरु निवासी जवान की मौत

आज सुबह एसडीआरएफ की टीम (sdrf team) ने फिर से सर्च अभियान शुरू किया। टीम को सफलता हासिल हुई और डूबे हुए जवान का शव बरामद किया। शव पुलिस को सौंप दिया गया है। नदी में डूबे जवान की पहचान हिमांशु मिश्रा निवासी बेंगलुरु (army man drowned in haldwani) के रूप में हुई है। हिमांशु भारतीय सेना की आर्मी सप्लाई कोर में तैनात था। वह फिलहाल हल्द्वानी में अपनी सेवा दे रहा था। कुछ समय पहले ही उसका ट्रांसफर हल्द्वानी हुआ था।

यह भी पढ़ें: नैनीताल: सुरक्षित विस्थापन के लिए तरसे ग्रामीण! नदी बनी संकट

नदी-नालों में जाने से बचें

आप सभी से अनुरोध किया जाता है की बारिश के दौरान नदी और नालों (uttarakhand rainfall) के पास जाने से बचें। प्रशासन लगातार नदियों में नहाने और राफ्टिंग करने वालों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है। नदी में डूबने वाले हादसे पहले भी बहुत बार हो चुके हैं। जिस वजह से कई लोग अपना अनमोल जीवन गवां चुके हैं। सभी से अनुरोध है की बरसात का मौसम शुरू हो गया है। तो इस दौरान गदेरे, नदी नालों या तालाब में नहाने से बच्चे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *