मनोरंजन

Diljit Dosanjh Controvesy: बॉर्डर-2 मेकर्स ने दिलजीत को कहा टाटा?

Diljit Dosanjh Controvesy: बॉलीवुड के फेमस सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ मुश्किलों में पड़ गए हैं। दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी-3 का ट्रेलर रिलीज होते ही विवादों के घेरे में आ गया है। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया अमीर की मौजूदगी के कारण फिल्म के मेकर्स की बेज्जती हो रही है। इतना ही नहीं दिलजीत का करियर भी दाव पर लग गया है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक दिलजीत को अब मोस्ट अवेटेड फिल्म Border-2 से बाहर भी किया जा सकते हैं।

FWICE ने जताई नाराजगी (Diljit Dosanjh Controvesy)

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने इस मुद्दे पर सख्त रूप अपनाया है। उन्होंने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार, फिल्म के निर्माता जेपी दत्ता और निधि दत्ता समेत निर्देशक अनुराग सिंह को एक औपचारिक लेटर भेजा है। जिसमें FWICE ने बॉर्डर-2 में दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग को लेकर गहरी नाराजगी जताई है।

यह भी पढ़ें: Lata Saberwal Divorce: ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस की कहानी हुई खत्म

पत्र में क्या लिखा है?

FWICE ने पत्र में लिखा है कि, “जिस कलाकार ने हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम किया है, उसे पर भरोसा जताकर आपने फिल्म इंडस्ट्री की एकता को कमजोर किया है। देश में चल रहे तनाव को नजरअंदाज कर इस तरह का सहयोग हमारे सैनिकों और नागरिकों के बलिदान का अपमान है। बॉर्डर-2 (Border-2) जैसी देशभक्ति पर आधारित मूवी में ऐसे एक्टर को कास्ट किया जा रहा है। जो हाल ही में भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच विवादित सहयोग में शामिल रहे हैं। संस्था ने इस फैसले को फिल्म की आत्मा को चोट पहुंचाने वाला और दर्शकों की भावनाओं को आहत करने वाला बताया है।”

बॉर्डर-2 से बाहर Diljit Dosanjh

दिलजीत दोसांझ का कैरियर दाव पर लग गया है और FWICE ने मेकर्स से आगाह किया है कि वह बॉर्डर-2 की कास्टिंग पर दोबारा विचार करें और यह सुनिश्चित करें की फिल्म इंडस्ट्री में एकजुटता नजर आए। उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनका उद्देश्य फिल्म को नुकसान पहुंचाना नहीं बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि देश के सम्मान से कोई समझौता न हो।

यह भी पढ़ें: Rishikesh Rafting: समय से पहले हुई राफ्टिंग बंद! जानिए क्या है वजह?

दिलजीत दोसांझ ने क्या कहा? (Sardar Ji-3)

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इस मामले में सफाई दे चुके हैं की सरदार जी-3 (Sardar Ji-3 controversy) की शूटिंग फरवरी में हुई थी। जबकि पहलगाम आतंकी हमला अप्रैल में हुआ है। उन्होंने कहा है कि उस समय हालात सामान्य थे और फिल्म की शूटिंग के समय किसी भी तरह की राजनीतिक या सामाजिक टेंशन नहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *