Rishikesh News: उत्तरकाशी से पर्यटकों को चरस बेचने आया युवक
Rishikesh News: थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में पर्यटकों को चरण बचने के लिए पहुंचे उत्तरकाशी से एक युवक को लक्ष्मणझूला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के पास से 430 ग्राम चरस बरामद किया है। थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
रैथल गांव से लाया चरस (Rishikesh News)
लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष पटवाल ने जानकारी दी है कि सोमवार को टीम ने लक्ष्मणझूला पुल के पास उजली उत्तरकाशी निवासी ललित शाही को 430 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में जानकारी मिली है कि आरोपी चरस को रैथल गांव उत्तरकाशी से लाया है। वह चरस को ऋषिकेश क्षेत्र में पर्यटकों को ऊंचे दाम में बेचे जा रहा था।
यह भी पढ़ें: Nainital News: मालू के पत्ते लेने गया युवक नदी के बहाव में फंसा
स्थानीय स्तर पर तलाश जारी
थाना प्रभारी ने बताया कि युवक से पूछताछ करने के बाद अब पुलिस स्थानीय स्तर पर ऐसे युवकों की तलाश कर रही है। जो ऐसे अवैध गतिविधियों में शामिल है।
शराब की अवैध बिक्री (Rishikesh)
कुछ हफ्तों पहले ऋषिकेश में 26 मई 2025 को माहौल खराब हो गया था। जब बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने शहर में अवैध रूप से बिक रही शराब और तस्करी को लेकर आईडीपीएल चौकी का घेराव किया था। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाए थे कि पुलिस की मिलीभगत और सही से कार्य न करने के कारण शहर में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। जिसकी वजह से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है और आसपास और असुरक्षा का माहौल बन रहा है।
यह भी पढ़ें: Dehradun STF: शहर में बिक रही नकली दवाइयां! जिंदगी के साथ खिलवाड़
Rishikesh बन रही नशा नगरी
उस दौरान प्रदर्शन में शामिल लोगों ने यह बात सामने रखी थी कि ऋषिकेश (Rishikesh News Today) को तीर्थ नगरी और योग की राजधानी कहा जाता है। लेकिन, ऐसे पवित्र स्थान पर शराब की तस्करी और खुलेआम अवैध बिक्री न केवल कानून व्यवस्था को नीचा दिखा रही है। बल्कि ऋषिकेश की छवि को भी खराब कर रही है।