ऋषिकेश

Doiwala Crime News: पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

Doiwala Crime News: डोईवाला स्थित कुड़कावाला में किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में डोईवाला चौक पर जाम और पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेकने के आरोप में पुलिस ने 327 लोगों पर 9 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। इनमें से 12 महिलाओं समेत 27 लोगों को नामजद भी किया गया है।

इन धाराओं में हुआ मुकदमा (doiwala crime news)

हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा डालना, अभद्र भाषा का प्रयोग करना, पथराव समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा शिकायत में पांच पुलिसकर्मियों को जख्मी करने का भी आरोप है। जिसमें से एक पुलिसकर्मी को हायर सेंटर रेफर किया गया है। डोईवाला कोतवाली के एसएसआई विनोद सिंह राणा की शिकायत पर पुलिस ने यह मुकदमे दर्ज किए हैं।

यह भी पढ़ें: Dehradun Dog Attack: रोटविलर रखने के लिए दस्तावेज सबसे जरूरी

किस वजह से हुआ हंगामा?

अपनी तहरीर में एसएसआई ने बताया कि कुड़कावाला स्थित (doiwala crime news latest) क्रेशर प्लांट में कर्मचारियों ने 13 वर्ष की किशोरी को कमरे में बंद कर दिया था। जिसमें किशोरी ने फांसी लगा ली थी। पूरे मामले में मोहसिन और मोबिन निवासी कुड़कावाला, डोईवाला के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसके बाद किशोरी के शव का पोस्टमार्टम होते ही उसे परिजनों के सुपुर्द भी कर दिया गया था। किशोरी के परिजनों की सहमति से किशोरी का दाह संस्कार देहरादून स्थित लक्खीबाग में शमशान घाट पर किया गया।

लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा (doiwala news)

आरोप है कि नरेश उनियाल निवासी रानीपोखरी, अविनाश, अभिनव पाल, गंगा देवी, बिपिन राणा और पुनीता, सुनील, महेंद्र, अमन, राका, पूजा, मालती, विमला, बब्लू, राजू, लपटोलिया, रधिया, तेतरी, कालीजी, गौरिला, फूलिया, पिंटू, अुर्जन, मनोज उर्फ डमरा सभी निवासी केशवपुरी बस्ती, डोईवाला, राखी निवासी लच्छीवाला, डोईवाला ने डोईवाला चौक के नेतृत्व में 250-300 अज्ञात लोगों ने देहरादून ऋषिकेश हाईवे जाम किया था। साथ ही नारेबाजी करते हुए शव जनता के हवाले करने की मांग की गई थी।

यह भी पढ़ें: Doiwala News: किशोरी की मृत्यु के प्रदर्शन में लोगों ने पुलिस पर फेंकी चूड़ियां

भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया

पुलिस ने बताया की लोगों (doiwala girl death case news) को शांत करने के लिए पुलिस ने समझाया लेकिन वह मांग पर अड़े रहे। इसके बाद दोबारा से एसपी ग्रामीण द्वितीय ने वार्ता की लेकिन फिर भी प्रदर्शनकारी नहीं हटे। इसी बीच भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव करना शुरू किया जिसमें पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर अज्ञात आरोपियों की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर उपलब्ध वीडियो और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या निकला? (girl death case)

पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न की पुष्टि नहीं हुई है। यह बात डोईवाला कोतवाली के एएसआई विनोद सिंह राणा ने बताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण लटकना बताया गया है। रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी मोहसिन और मोबिन फरार है और उनकी छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *