नैनीताल

Ramnagar Crime News: बीच रास्तें से रहस्यमय तरीके से लापता हुई महिला

Ramnagar Crime News: नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र से महिला रहस्यमय तरीके से लापता हो गई है। दो दिनों के बाद भी जब कुछ फायदा नहीं हुआ तो महिला के परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

रामनगर नहीं पहुंची महिला (ramnagar crime news)

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला का नाम दीपा देवी है। जिसकी उम्र करीब 48 साल है। दीपा देवी कांडा बेतालघाट की रहने वाली है। वह 9 जुलाई को घर से रामनगर के लिए बस में सवार होकर निकली थी। दीपा देवी अपने किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए रामनगर के लिए निकली थी। परिजनों को इतनी जानकारी है कि दीपा देवी रानीखेत रोड पर बस से उतरी थी। लेकिन, इसके बाद वह कहां गई इसका कुछ पता नहीं चल पाया।

Ramnagar Crime News

यह भी पढ़ें: CM Dhami News: अक्टूबर में लगेगा दूरस्थ गांव में कृषि लोन से संबंधित कैंप

आखिर क्यों बीच रास्ते उतरी महिला?

सभी के मन में यही सवाल है कि आखिर महिला रामनगर (ramnagar women missing) से पहले रानीखेत रोड पर बस से क्यों उतर गई। परिजनों का कहना है कि इसके बाद वह कहां गई इसका कुछ पता नहीं चल पाया है। क्योंकि दीपा देवी ना तो अपने रिश्तेदारों के यहां रामनगर पहुंची और ना ही अपने घर बेतालघाट वापस पहुंची। परिजनों ने महिला की कई जगह तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

महिला का गायब होना रहस्यमई (ramnagar latest news)

लापता महिला के बेटे चंदन सिंह ने पुलिस को जानकारी दी है कि उसकी मां अक्सर रामनगर रिश्तेदारों से मिलने जाया करती थी। वह हमेशा घर समय से वापस लौट जाती थी। लेकिन इस बार उनके अचानक इस तरह गायब हो जाना बहुत चिंता जनक और रहस्यमय है। महिला के परिजनों ने पुलिस से अपील की है कि उनकी मां को जल्द से जल्द तलाश लिया जाए।

यह भी पढ़ें: Radhika Murder Case: जब बेटी को लगी गोली, तब कहां थी राधिका की मां?

पुलिस की प्रतिक्रिया

रामनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ कई लोगों से भी पूछताछ कर रही है। अभी तक महिला का कुछ पता नहीं चल पाया है। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *