Rishikesh News: चेतावनी रेखा को पार कर सकती है गंगा!
Rishikesh News: उत्तरकाशी के धारली में बादल फटने से तबाही हुई है। इसके बाद पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश होने पर गंगा नदी का जलस्तर भी उफान पर है। स्थिति को देखते हुए स्थानीय एसडीआरएफ टीम अलर्ट मोड पर है। टीम द्वारा गंगा नदी के आसपास रह रहे तमाम लोगों को नदी से दूरी बनाए रखने के लिए अनाउंसमेंट किया जा रहा है।
लोगों से की जा रही अपील (Rishikesh News)
गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए एसडीआरएफ टीम ने ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट, जानकी सेतु सहित गंगा घाटों से सटी आबादी क्षेत्र के मकान में रह रहे लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। इसके अलावा उन्हें कहीं सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए भी कह दिया गया है।
यह भी पढ़ें: CM Dhami News: धराली पहुंचे सीएम धामी! राहत-बचाव कार्य जारी
चेतावनी रेखा को पार कर सकती है गंगा
गंगा का चेतावनी लेवल 339.50 मीटर पर है। बीते दिन सुबह 10:00 बजे गंगा (rishikesh ganga level news) का जलस्तर 339.44 मीटर पर पहुंच गया था। चेतावनी निशान से केवल 6 सेंटीमीटर नीचे गंगा बह रही थी। गनीमत रही की दोपहर के बाद जलस्तर में कुछ कमी आई। बाद में गंगा का जलस्तर 339.35 मीटर पर पहुंच गया था।
यह भी पढ़ें: Haridwar Rain: हरिद्वार में रेलवे विभाग के दावों की पोल खुली
बरसाती नदिया उफान पर (Rishikesh Latest News)
5:00 बजे गंगा का जलस्तर और कम होकर 338.94 मीटर रहा। गंगा के साथ-साथ सहायक नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। चंद्रभागा, खारास्त्रोत और बीन नदी में जलस्तर बढ़ गया है। आज भी लगातार बारिश जारी है। जिसे देखते हुए रेस्क्यू टीम ऋषिकेश में अलर्ट पर है।
Haridwar Rain: हरिद्वार में रेलवे विभाग के दावों की पोल खुल गई है। दरअसल, मंगलवार को हुई भीषण बारिश के बाद पहाड़ी से आया मलबा और बड़ा बोल्डर हरिद्वार देहरादून रेलवे ट्रैक पर गिर गया। यह हादसा उत्तरी हरिद्वार स्थित काली मंदिर टनल के पास हुआ है। जहां सितंबर 2024 में मुरादाबाद मंडल के निर्देश पर रेलवे ने एक करोड़ रुपए की लागत से लोहे की सुरक्षा सुरंग (haridwar railway track news) का निर्माण कराया था। इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने इस बात का दावा किया था कि अब ट्रैक पर मलबा नहीं गिरेगा और आवाजाही निर्बाध बनी रहेगी। लेकिन, मंगलवार को आई आपदा ने इन दावों की पोल खोल दी है।