Alex Carey का ऐसा खेल, कैच ने सबका दिल जीत लिया!
Alex Carey: गाबा में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने भारतीय लोगों को अपने टैलेंट से हैरान कर कर दिया। एलेक्स केरी ने विकेट के पीछेसे मोहम्मद सिराज का कैच हैरतअंगेज तरीके से पकड़ा। एक तरफ जहां मोहम्मद सिराज के आउट होने पर भारतीय लोग निराश हुए वहीं दूसरी ओर अलेक्स के द्वारा पकड़े गए कैच से हैरान भी रह गए। यह कैच मैच के 63वें ओवर के दौरान देखने को मिला। के दौरान। ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से यह ओवर तेज तर्रार गेंदबाज मिशेल स्टार्क डाल रहे थे। इसी दौरान मोहम्मद सिराज चकमा खा बैठे और आउट हो गए। दरअसल गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेट के पीछे चली गई। इसी दौरान एलेक्स केरी ने छलांग लगाते हुए कैच पड़कर सबको हैरान कर दिया।
बल्लेबाजी में भी माहिर है एलेक्स (Alex Carey catch)
एलेक्स कैरी फील्डिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी माहिर है। उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की टीम के लिए उन्होंने सातवें क्रम के दौरान बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंद में 79.55 की स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और दो छक्के देखने को मिले। इस वजह से टीम 450 के करीब पहुंचने में कामयाब हो पाई।
यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja: मैच के दौरान रविंद्र जडेजा ने की बेहतरीन बल्लेबाजी
बल्लेबाजी में एक खास नहीं रहे मोहम्मद सिराज (India vs Australia)
मोहम्मद सिराज बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। इस वजह से वह टीम के लिए कुछ खास भी नहीं कर पाए। टीम के लिए उन्होंने नौवे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए बस 11 गेंद का सामना किया। इस बीच 9.09 की स्ट्राइक रेट से केवल एक ही रन बना पाए। टीम के लिए वह 63वें ओवर में आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए थे।