Auli Snowfall: जन्नत से कम नहीं दिख रहा औली, जल्द बनाओ प्लान
Auli Snowfall: औली में बर्फबारी होने से वादियां पर्यटकों से चहचहाने लगी है। देश भर से आए पर्यटक स्नो स्कूटर और स्कींग का आनंद भी ले रहे हैं। साथ ही बर्फबारी की उम्मीदों को देखते हुए औली (Auli Snowfall) में ही मौजूद है। दो दिनों के अंदर औली में मौसम का मिजाज एकदम बदल गया है। अली ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। लोक स्नोफॉल में ट्रैकिंग का लुफ्त उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Smart Bijli Meter के नाम पर CM Dhami लोगों को कर रहे गुमराह
स्थानीय कारोबारियों की हुई बल्ले-बल्ले (Auli Snow Activities)
औली में स्नो स्कूटर, घुड़सवारी के साथ ही स्कींग सीखने वालों की लाइन लगी हुई है। जिस वजह से स्थानीय कारोबारियों के अच्छे दिन आ गए हैं। औली में फिलहाल गढ़वाल मंडल विकास निगम सहित स्थानीय टूर ऑपरेटर के स्कींग कोर्स चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Dehradun History: महाभारत और रामायण काल से जुड़ा देहरादून का नाता
सड़क से होगी मंगल यात्रा (Auli Snowfall)
औली तक सड़क मार्ग सही तरह से कार्य कर रहा है। इस वजह से आप आसानी से औली पहुंच सकते हैं। औली में लोग 5 किलोमीटर ट्रैकिंग (Auli Trekking) के लिए भी प्रतिदिन जा रहे हैं। ऐसा होने से स्थानीय गाइड को भी कारोबार मिल रहा है। मुख्य तौर पर होटल कारोबारी का कारोबार इस समय अच्छा चल रहा है।