देश

BPSC अभ्यर्थियों ने सड़क पर किया हल्लाबोल, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की 

BPSC: पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों का आक्रोश खुलकर सामने आ रहा है। परीक्षा में धांधली के आरोपी को लेकर आज भारी संख्या में अभ्यर्थी सड़कों पर उतर गए हैं। यह प्रदर्शन गर्दनीबाग से शुरू होकर बीपीएससी कार्यालय तक पहुंचने ही वाला था, लेकिन पुलिस ने बीच रास्ते में ही अभ्यर्थियों को रोक दिया। दरअसल, अभ्यर्थी निष्पक्ष जांच और परीक्षा दोबारा करने की मांग पर अड़े हुए हैं। 

पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच हुई धक्का मुक्की

अभ्यर्थी जब बीपीएससी (BPSC) कार्यालय की ओर बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें कई जगहों पर रोकने की कोशिश की लेकिन वह आगे बढ़ते रहे। आखिर में बीपीएससी कार्यालय से कुछ दूरी पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया। मौके पर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वाटर कैनन भी तैनात कर दी गई है। सभी प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर रहे हैं और परीक्षा की निष्पक्ष जांच और दोबारा परीक्षा कराने की मांग में अड़े हुए हैं। 

यह भी पढ़ें: Tehri Accident: खाई में गिरी कार, पिता-पुत्र की मौत, कुछ दिन पहले खरीदी थी गाड़ी

अभ्यर्थियों ने लगाया आरोप (BPSC Student Protest)

अभ्यर्थियों ने आरोप लगाए हैं की परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। अभ्यर्थियों ने कहा कि हमारी मांग साफ है हम पूरी परीक्षा की निष्पक्ष जांच चाहते हैं। जब तक हमारी आवाज नहीं सुनी जाएगी तब तक हम वापस नहीं जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *