परीक्षाशिक्षा

CAT Result 2024: जल्दी चेक करें अपना रिजल्ट, server डाउन होने की है आशंका 

CAT Result 2024: CAT 2024 का रिजल्ट जारी हो गया है। कैंडिडेट्स iimcat.ac. (iimcat) के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं। Cat स्कोरकार्ड में अभ्यर्थी का नाम, नंबर, रैंक,कैट स्कोर और ओवर ऑल परसेंटाइल देख सकते हैं। कैट परीक्षा 24 नवंबर को हुई थी। CAT परीक्षा (CAT Result 2024) में बिहार के एक स्टूडेंट को 99.98 प्रतिशत अंक मिले हैं। वही 14 स्टूडेंट्स को 100 परसेंटाइल मिली हैं। देश भर में 21 IIM और 1000 से अधिक mba संस्थान है इनमे cat स्कोर(cat 2024 results) से दाखिला होता है। 

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: UP Board Exam: यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के मॉडल पेपर एक क्लिक में करें डाउनलोड 

CAT Result Download: रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

रिजल्ट जारी होने के बाद अब उम्मीदवार कैट स्कोरकार्ड (cat score card) डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों(cat results 2024) का पालन कर सकते हैं। 

  • कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in. पर जाएं।
  • होमपेज पर कैट परिणाम लिंक पर क्लिक करें। 
  • उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
  • कैट परिणाम और स्कोरकार्ड प्रदर्शित किया जाएगा।
  • स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *