CAT Result 2024: जल्दी चेक करें अपना रिजल्ट, server डाउन होने की है आशंका
CAT Result 2024: CAT 2024 का रिजल्ट जारी हो गया है। कैंडिडेट्स iimcat.ac. (iimcat) के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं। Cat स्कोरकार्ड में अभ्यर्थी का नाम, नंबर, रैंक,कैट स्कोर और ओवर ऑल परसेंटाइल देख सकते हैं। कैट परीक्षा 24 नवंबर को हुई थी। CAT परीक्षा (CAT Result 2024) में बिहार के एक स्टूडेंट को 99.98 प्रतिशत अंक मिले हैं। वही 14 स्टूडेंट्स को 100 परसेंटाइल मिली हैं। देश भर में 21 IIM और 1000 से अधिक mba संस्थान है इनमे cat स्कोर(cat 2024 results) से दाखिला होता है।
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: UP Board Exam: यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के मॉडल पेपर एक क्लिक में करें डाउनलोड
CAT Result Download: रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
रिजल्ट जारी होने के बाद अब उम्मीदवार कैट स्कोरकार्ड (cat score card) डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों(cat results 2024) का पालन कर सकते हैं।
- कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in. पर जाएं।
- होमपेज पर कैट परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
- उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
- कैट परिणाम और स्कोरकार्ड प्रदर्शित किया जाएगा।
- स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें।
कैट (Common Admission Test) परीक्षा IIM (Indian Institutes of Management) और अन्य प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों में MBA (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए दी जाती है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो भारत में प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है।
CAT परीक्षा प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण प्रवेश द्वार है, जो छात्रों को IIMs और अन्य प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों में MBA प्रोग्रामों में प्रवेश पाने और बेहतर करियर अवसर प्राप्त करने में मदद करता है।
सभी बच्चों को सलाह दी जाती है कि आपका रिजल्ट जैसा भी आया हो लेकिन कोई भी गलत कदम उठाने से पहले 10 बार सोच लें। कोई भी परीक्षा जीवन से बड़ी नहीं है और कोई भी रिजल्टइतना बड़ा नहीं है कि आप अपनी जिंदगी खुद खत्म कर लें।