Crime: हरिद्वार में हुआ मेरठ पार्ट-2, पत्नी ने प्रेमी संग किया मर्डर
Crime: धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों मेरठ (meerut murder case) में हुए सनसनीखेज हत्याकांड की तरह ही घटना हुई है। जिसमें पत्नी ने हैवानियत (Crime) की हदें पार कर दी हैं। हरिद्वार के शाहपुर में गुरुद्वारे के सेवादार की हत्या का मामला मेरठ के सौरभ हत्याकांड (saurabh murder case) से मिलता-जुलता है। इस केस में भी मृतक की पत्नी ने पूरी प्लानिंग की।
अमृतसर से बुलाया हरिद्वार
मृतक सुखपाल को अमृतसर से हरिद्वार किसी बहाने से बुलाया गया था। मृतक की पत्नी रितु ने सब प्लानिंग (Crime) की थी। रितु का ऋतिक नामक व्यक्ति से अवैध संबंध था। दोनों के खौफनाक इरादों से बेखबर सुखपाल अमृतसर से अपनी मौत को खुद गले लगाने हरिद्वार चला आया।
दो बच्चों की मां है रितु
पुलिस की छानबीन से पता चला की सुखपाल अमृतसर में रहकर ही एक गुरुद्वारे में सेवादार की नौकरी करता था। उसकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ गांव में रहती थी। सुखपाल का बड़ा बेटा 15 साल का है। कुछ समय पहले गुरुद्वारा (haridwar news) जाने के दौरान ही रितु की मुलाकात ऋतिक से हुई थी।
10 साल छोटे लड़के पर आया दिल
रितिक और ऋतु में 10 साल का फर्क है। दोनों के बीच अवैध संबंध का सिलसिला मोबाइल पर बातचीत से शुरू हुआ। रितु की उम्र 40 साल है और रितिक 30 साल का है। दोनों ने अपने अवैध संबंध को वैध बनाने में काफी प्लानिंग की थी। दोनों ने सोचा कि सुखपाल को मारने के बाद पुश्तैनी जमीन दोनों बच्चों के नाम आ जाएगी और उसके बाद वह दोनों शादी कर लेंगे।
ऐसे बनाई प्लानिंग (Haridwar News)
थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि सुखपाल कांग्रेस सर से बुलाने के लिए रितु ने अपने एक रिश्तेदार के घर आने का बहाना बनाया। अपने प्रेमी को बताया कि सुखपाल की हत्या मुंह दबाकर करनी है। रितु को लगा कि मुंह दबाकर हत्या करने से मौत का कारण पता नहीं चल पाएगा। जिससे सुखपाल की मौत का कारण राज बनकर रह जाएगा। लक्सर रेलवे स्टेशन से अपनी कर में बैठने के बाद रितिक ने सुखपाल को रास्ते में शराब पिलाई और सर में बंधी हुई चादर से हत्या कर दी। इसके बाद गांव के नजदीक पहुंचने पर उसकी कृपाण और मोबाइल निकाल कर शव को फेंक दिया।