CSK VS PBKS Live: पंजाब किंग्स 18 रनों से जीती, CSK फैंस को लगा झटका
CSK VS PBKS Live: CSK- 193/5 (18.5) | PBKS- 219/6 (20)
8 Apr 2025, 11:02 PM
CSK VS PBKS Live: पंजाब किंग्स 18 रनों से जीती, CSK फैंस को लगा झटका
8 Apr 2025, 10:02 PM
कप्तान ऋतुराज के आउट होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की गाड़ी फंसती नजर आ रही है। लौकी फर्गुसन की गेंद पर शशांक सिंह ने उनका कैच पकड़ा।
8 Apr 2025, 07:27 PM
पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
CSK VS PBKS Live: चेन्नई और पंजाब के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 16 मैच चेन्नई और 14 मैच पंजाब ने जीते हैं। पंजाब उन टीमों में से एक है जिसने चेन्नई सुपर किंग्स को काफी परेशान किया है। साल 2022 से दोनों के बीच पांच माचो में पंजाब में चार मैच जीते हैं। न्यू चंडीगढ़ में दोनों टीम में पहली बार खेल रही है।
IPL Schedule 2025: इस दिन होगा आपकी फेवरेट IPL टीम का मुकाबला
धोनी अभी भी चेन्नई के प्रशंसकों के दिलों पर राज कर रहे (csk vs pbks)
महेंद्र सिंह धोनी (ms dhoni) अभी भी चेन्नई के प्रशंसकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। वह जब भी मैदान पर उतरते हैं तो उनके नारे लगने लगते हैं। हालांकि, दिल्ली के खिलाफ मैच समर्टन क्योंकि आंखें खुल गई थी।
आज धोनी का बल्ला कमाल दिखा देगा (IPL Live)
आज टीम के साथ-साथ चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को भी उम्मीद है कि आज धोनी का बल्ला कमाल दिखा देगा। चेन्नई की टीम भी उम्मीद करेगी कि उसे आज जीत हासिल हो। वहीं पंजाब किंग्स को अपने पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ घरेलू मैदान पर हार मिली थी लेकिन मौजूदा फार्म के लिए हाथ से श्रेयस अय्यर की टीम सुपर किंग्स पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है।
चेन्नई सुपर किंग्स लगातार तीन मैच हार चुकी
पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस आईपीएल में कुछ कर गुजरने का वक्त अब आ गया है। चेन्नई सुपर किंग्स लगातार तीन मैच हार चुकी है। टीम का आईपीएल सत्र में या सबसे खराब शुरुआत में से एक है। तीनों में चेन्नई ने लक्ष्य का पीछा करते हुए हर हैं। इसके लिए महेंद्र सिंह धोनी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। क्योंकि अब तक पुरानी धोनी की चमक नहीं दिखाई है जिसके लिए वह मशहूर रहे हैं।
आज पंजाब किंग्स का सामना चेन्नई सुपर किंग से हो रहा है (IPL Live Today)
आज IPL 2025 के 22 में मैच में पंजाब किंग्स का सामना चेन्नई सुपर किंग से हो रहा है। इस मुकाबले में दोनों टीम जीत हासिल करने उतरी है।