Dehradun News: सचिवालय से जल्द हटेंगे अफसर! मचा हड़कंप
Dehradun News: सचिवालय में अब एक ही अनुभाग, विभाग में सालों से जमे बैठे अफसर हटा दिए जाएंगे। मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने सचिवालय प्रशासन की नई तबादला नीति को तत्काल लागू कर दिया है। 31 जुलाई से पहले सभी के तबादले हो जाएंगे। सचिवालय ने वैसे तो 2007 में तबादला नीति लागू की थी लेकिन वह प्रभावित नहीं हो पाई थी। जिसकी वजह से कई अनुभाग में अधिकारी वर्षों से जमे हुए हैं।
कैसे हटेंगे अफसर? (dehradun news)
यह नीति सचिवालय सेवा संवर्ग के अंतर्गत अनुभाग अधिकारी से संयुक्त सचिव तक और समीक्षा अधिकारी, कंप्यूटर सहायक और सहायक समीक्षा अधिकारी के लिए प्रभावी होगी। फ़िलहाल मुख्य सचिव (dehradun secretariat news) के अनुमोदन से समिति का गठन किया जाएगा। इस समिति में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव सचिवालय सेवा में से कोई एक अध्यक्ष होगा।
यह भी पढ़ें: Haridwar Kawar News: आज से पहले आपने नहीं देखी होगी ऐसी कावड़
3 साल तक मिलेगी तैनाती
यह जानकारी भी प्राप्त हुई है कि अपर सचिव सचिवालय प्रशासन और मुख्य सचिव की ओर से नामित अपर सचिव स्तर तक के अधिकारी समिति के सदस्य रहेंगे। सचिवालय सेवा के श्रेणी क के अधिकारी को किसी भी एक विभाग में अधिकतम 3 साल तक की तैनाती मिलेगी। इसके अलावा श्रेणी ख के अधिकारियों को अधिकतम 5 वर्ष तक तैनाती मिलेगी और श्रेणी ग में समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (dehradun latest news) को अधिकतम 5 साल, कंप्यूटर सहायक को 7 साल तक एक अनुभाग में तैनाती मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Haldwani News: जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला युवक का शव! मची सनसनी
Amit Shah in Uttarakhand: कल 19 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। गृहमंत्री अमित शाह रुद्रपुर में ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट ग्राउंडिंग सेरेमनी में शामिल होंगे। उनके साथ देश के बड़े औद्योगिकी के लोग भी शामिल हो सकते हैं। यह कार्यक्रम रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम में आयोजित हो होगा। आज मुख्य सचिव ने स्थिति का जायजा किया है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 19 जुलाई को रुद्रपुर पहुंचेंगे। वह मनोज सरकार स्टेडियम में आयोजित औद्योगिकी प्रदर्शनी में भाग लेंगे। कार्यक्रम से एक दिन पहले प्रदेश भर से पुलिस फोर्स रुद्रपुर पहुंच गई है। उत्तराखंड के एडीजी अंशुमन भी रुद्रपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम के शिवालिक हाल में पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग की है। जिसमें उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को अपनी ड्यूटी मेहनत और पूरी लगन से करने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने वार्निंग दी है कि ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।