देहरादून

Dehradun: सरकार को नींद से जगाने के लिए ग्रामीणों ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ

Dehradun: डोईवाला मोटर वाला चौड़ीकरण नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने सरकार की अकल ठिकाने लाने के लिए काफी रोचक कदम उठाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरकार साजिश के तौर पर चौड़ीकरण के लिए बजट रोक रही है। साथ ही ग्रामीणों (doiwala news) ने यह भी कहा की सरकार सड़क चौड़ी नहीं कर रही है जिस वजह से उन्हें चेताने के लिए हमने बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया है। 

यह भी पढ़ें: Auli Snowfall: जन्नत से कम नहीं दिख रहा औली, जल्द बनाओ प्लान 

दुर्घटना का शिकार हो रहे लोग (Dehradun News)

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की सरकार सड़क चौड़ी नहीं करवा रही है। जानबूझकर सरकार बजट पास नहीं कर रही है। इस वजह से आए दिन लोग दुर्घटनाओं का सामना कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: Smart Bijli Meter के नाम पर CM Dhami लोगों को कर रहे गुमराह

प्राचीन शिव मंदिर में कराया यज्ञ

रविवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों ने नांगल ज्वालापुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया ग्रामीणों ने यज्ञ में आहुति डाली और सरकार का ध्यान सड़क चौड़ीकरण की ओर आकृष्ट किया।  जिला पंचायत सदस्य टीना सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र दूधली की अपेक्षा सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री (cm dhami) द्वारा घोषणा होने के बावजूद भी सड़क चौड़ीकरण अधूरा है। लगता है कि सरकार सजेशन सड़क चौड़ीकरण का बजट रोका जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *