Disha Salian Case में फिर हुई हलचल, आदित्य ठाकरे की बेचैनी बढ़ी
Disha Salian Case: 8 जून 2020 का दिन था। समंदर किनारे बसी माया नगरी मुंबई में बेहद गर्मी थी। मलाड में एक इमारत की 14वीं मंजिल पर पार्टी चल रही थी। यह पार्टी कोई मामूली पार्टी नहीं थी। क्योंकि इस पार्टी में कुछ ऐसा हुआ था जो 5 साल बाद भी बना रहा है। इस पार्टी में दिशा सालियान नामक एक युवती ने आखिरी बार अपनी जिंदगी की पार्टी की थी। इस पार्टी में रात को 1:00 बजे सन्नाटा छा गया था। क्योंकि दिशा सालियान 14वीं मंजिल से नीचे गिर गई थी। दिशा दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) की पूर्व मैनेजर थी। 5 साल पहले हुई है घटना अभी भी सवालों के घेरे में है। कोई इस घटना को आत्महत्या (Disha Salian Case) मानता है तो कोई हत्या।

दिशा के पिता ने की CBI जांच की मांग
दिशा के पिता सतीश सालियान (satish salian) ने बुधवार को मुंबई हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने जून 2020 में रहस्यमई (Disha Salian Murder Mystery) तरह से हुई अपनी बेटी की मौत की नई सिरे से जांच करने की मांग की है। उन्होंने मौत की जांच नए सिरे से करने के साथ ही उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्देश देने का अनुरोध किया है।
Shivsena ने बोला यह है साजिश
शिवसेना ने इस कदम पर साजिश का शक जगाया है। उद्धव ठाकरे (udhav thackeray) वाली शिवसेना के प्रवक्ता ने आश्चर्य जताया कि 4 साल बाद अचानक यह मामला सुर्खियों में क्यों आ गया। उन्होंने इसमें साजिश की आशंका जताई है। क्योंकि यह मुद्दा ऐसे वक्त में आया है जब महाराष्ट्र विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है।
Kangana-Javed: जावेद अख्तर के घर Kangana की अकेली रात का खुलासा
याचिका में क्या कहा गया है? (Disha Salian Case)
सतीश सालियान ने याचिका दायर की है। जिसमें उन्होंने आदित्य ठाकरे का नाम लिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के साथ पहले बलात्कार किया गया। और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। और बाद में प्रभावशाली व्यक्तियों को बचाने के लिए राजनीतिक रूप से साजिश रची गई। दिशा के पिता ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और यूपीटी शिवसेना के विधायक आदित्य ठाकरे, पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर और अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।
दिशा के पिता ने सीबीआई को जांच करने की मांग की है
दिशा सालियान (Disha Salian) के पिता ने कोर्ट से मांग की है कि आदित्य ठाकरे और अन्य के खिलाफ विभिन्न आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए। इसके साथ ही इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी जाए।
Govinda Divorce News: गोविंदा ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
आदित्य ठाकरे की सांसे थमीं (Disha Salian Suicide)
इस मामले में फिर से हलचल होने के साथ ही आदित्य ठाकरे (aditya thackeray) की बेचैनी बढ़ गई है। क्योंकि उनका नाम सीधे तौर पर लिया जा रहा है। इस पर आदित्य ठाकरे ने खुद प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों से मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। मामला कोर्ट में है तो कोर्ट में ही जवाब दूंगा। देश की बेहतरीन के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी।