ऋषिकेश

Doiwala News: फिर से टोल प्लाजा पर अनियंत्रित हुआ डंपर! हुआ बड़ा हादसा

Doiwala News: डोईवाला के पास आज मंगलवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। देहरादून से डोईवाला की ओर आ रहा एक खनन सामग्री से भरा डंपर अचानक अनियंत्रित हो गया। डंपर जैसे ही मनी माई मंदिर से कुछ ही दूरी पर पहुंचा तब उसके ब्रेक फेल हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चालक ने सुजभुज का परिचय देते हुए डंपर को सीधे टोल प्लाजा की किसी लेने में घुसने की जगह पहले बनी पत्थर की वेरीगेटिंग से टकरा दिया।

यह भी पढ़ें: Dehradun News: कर्ज चुकाने के लिए युवकों ने की दूसरे की दुकान में चोरी

बड़ा हादसा होने से बचा (Doiwala News)

डंपर चालक की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। वहां मौजूद अन्य लोग भी बच गए। टक्कर के बाद डंपर वहीं रुक गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जाए चाहिए।

कोई नहीं हुआ हताहत

पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए डंपर को हटाया गया और यातायात व्यवस्था को सामान्य किया गया। घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। दम पर चालक की सूझबूझ के चलते यात्रियों की जान बच गई।

यह भी पढ़ें: Haldwani Crime News: साइको प्रेमी ने प्रेमिका की अश्लील फोटो की वायरल

पहले हुए कई हादसे (Doiwala News

इस टोल प्लाजा पर डंपर के अनियंत्रित होने पर ही दो बार बड़े हाथ से हो गए हैं। जिसमें चार पहिया सवार लोगों ने अपनी जान गवा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह टोल प्लाजा गलत स्थान पर बनाया गया है। जहां टोल प्लाजा पर रुक जाता है उधर सड़क में ढलान है। जिस वजह से यह दुर्घटनाएं हो रही है। अन्य स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि दिनदहाड़े डंपर का एक जगह से दूसरी जगह जाना बंद होना चाहिए। डंपर केवल रात के समय जब यातायात काम हो तभी चलने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *