Haldwani Car Accident: नहर में गिरी कार, नवजात समेत चार की दर्दनाक मौत
Haldwani Car Accident: हल्द्वानी में आज सुबह एक बड़ा कार हादसा हो गया है। दरअसल, मूसलाधार बारिश के कारण बरसाती नाले इस समय उफान पर हैं। इन नालों की बाढ़ से नहर भी पानी से भर गई है। हल्द्वानी में कोतवाली क्षेत्र में फायर ब्रिगेड दफ्तर के पीछे बहने वाली सिंचाई नहर में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।
नहर में गिरी कार (Haldwani Car Accident)
सिंचाई नहर में कार गिरते ही पलट गई और थोड़ा आगे बहकर पुलिया में फंस गई। जिस वजह से कार के अंदर पानी भर गया। गाड़ी में 7 लोग सवार थे इनमें से एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई है। तीन लोग घायल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कार को रेस्क्यू करके नैहर से बाहर निकाल लिया है।
यह भी पढ़ें: Haldwani Crime News: साइको प्रेमी ने प्रेमिका की अश्लील फोटो की वायरल
चार लोगों की हुई दर्दनाक मौत
जब तक पुलिस घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड (haldwani news latest) की टीम के साथ पहुंची तब तक काफी देर हो गई थी। कार के शीशे खोलने पर पता चला कि एक बच्चे समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि तीन लोग घायल है। घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
एसपी सिटी ने दी जानकारी
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने जानकारी दी है कि कार में कुल 7 लोग सवार थे। इस हादसे में इनमें से एक बच्चे समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। तीन लोगों का फिलहाल उपचार चल रहा है। नहर कार में गिरी और तेज बहाव के कारण बह गई। पुलिस ने कार और मृतक लोगों के संबंध में जानकारी इकट्ठा की हैं। सभी लोग ऊधमसिंह नगर के किच्छा के रहने वाले थे।
यह भी पढ़ें: Doiwala News: फिर से टोल प्लाजा पर अनियंत्रित हुआ डंपर! हुआ बड़ा हादसा
कार पलटने की वजह से हुआ बड़ा हादसा (haldwani car drowned)
अनियंत्रित होकर कार जब नहर में गिरी तो पलट गई। जिस वजह से कार में बैठे लोगों को अपने आप को संभालने का मौका नहीं मिल पाया। ओवरफ्लो नहर का पानी तेजी से कार के अंदर घुस गया और कार सवार लोग नीचे के हिस्से में आ गए। जिस वजह से चार लोगों की जान चली गई।
शहर के नाले उफान पर
मूसलाधार बारिश होने के कारण शहर के अन्य क्षेत्रों के नाले भी उफान पर है। सभी को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह खुद सुबह से ही फील्ड में डटी हुई है। उन्होंने जानकारी दी है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। नगर निगम के द्वारा पहले से ही नालों की सफाई करवा दी गई थी जिस वजह से अधिकांश जगहों पर जलभराव की स्थिति नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: अब वनडे क्रिकेट को भी रोहित शर्मा ने कहा अलविदा!
जहां से भी शिकायतें मिल रही है और आपात स्थिति है वहां फायर सर्विस, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम भी अलर्ट मोड में है। इसके अलावा लोगों से भी अपील की गई है कि बेवजह घर से बाहर न निकले और नालों या नदी वाले इलाकों से दूरी बनाकर रखें।