Haldwani News: आमा पैलाग कहकर युवक ने खींची बुजुर्ग महिला की चेन
Haldwani News: हल्द्वानी में टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के सद्भावना एंक्लेव में शुक्रवार शाम को चोरी हुई है। दो युवक एक बुजुर्ग महिला के गले से लॉकेट छीन कर भाग गए। इनमें से एक युवक ने बुजुर्ग महिला से पहले आमा पैलाग कहा था। इतना कहने पर महिला ने आशीर्वाद देने के लिए हाथ उठाया तभी उसने चेन खींच ली। चेन टूटने (Haldwani News) से मोती दाने तो बिखर गए सिर्फ लॉकेट ही उनके हाथ आया। दोनों स्नैचर फिर भी बाइक से भाग गए।

पैर छूने के बहाने खीचा मंगलसूत्र (Haldwani Crime News)
महर्षिविद्या मंदिर स्कूल के पास स्थित सद्भावना एंक्लेव के रहने वाले भानु शर्मा के यहां उनके बेटे का जनेऊ संस्कार था। इसमें भाग लेने के लिए उनके रिश्तेदार शिक्षा विभाग से रिटायर्ड 70 वर्षीय केएन शर्मा अपनी पत्नी राधा शर्मा के साथ पहुंचे थे। शाम को कार्यक्रम के खत्म होने के बाद राधा शर्मा पहले निकली है और पीछे उनके पति भी चलने लगे।
दोनों के बीच काफी दूरी थी तभी केएन शर्मा के पास से एक बाइक पर दो युवक गुजरे और दोनों आगे जाकर रुक गए। एक युवक बाइक स्टार्ट लिए खड़ा रहा और दूसरे ने उतरकर राधा शर्मा के पैर छुए। बुजुर्ग महिला ने आशीर्वाद दिया तभी उसे युवक ने उनका मंगलसूत्र खींच लिया। मोती के दाने बिखर गए और 12 ग्राम का लॉकेट लेकर दोनों युवक फरार हो गए।
पुलिस ने दर्ज नहीं किया मुकदमा
शोर मचाने पर पति व अन्य लोग (Haldwani News Chain Snatching) उनके पास पहुंचे दोनों युवक तब तक निकल गए। पुलिस को सूचना दी गई और सीसीटीवी देखी गई तो दोनों युवा फुटेज में दिख गए। पुलिस ने पति-पत्नी को घर भेज दिया लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि घटना की जानकारी चौकी की पुलिस को देर शाम को दी गई। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जल्द से जल्द चेन स्नेचर को भी पकड़ा जाएगा।