Haldwani News: अपहरण का नाटक कर, दिल्ली में रंगबाजी कर रहा लड़का
Haldwani News: हल्द्वानी में डीपीएस स्कूल का लापता छात्र यथार्थ शनिवार देर रात पुलिस को दिल्ली में मिला। उसका अपहरण नहीं हुआ था बल्कि वह घर से काफी रकम लेकर होटल में मौज कर रहा था। घरवालों के दांतों पर गुस्से में यथार्थ ने अपने आप अपनी स्कूटी और किताबों में आग लगा दी थी। उसने यह इसलिए किया ताकि पुलिस और घर वालों को लगे कि उसके साथ कोई अनहोनी हुई है। जिस वजह से 72 घंटे तक पुलिस (Haldwani News) और परिजन परेशान होते रहे।

दिल्ली से हल्द्वानी आया यथार्थ (kidnapping case haldwani)
हल्द्वानी पुलिस (Haldwani Police) उसे रविवार को दिल्ली से हल्द्वानी लेकर आई। जीतपुर नेगी इलाके की महादेव एंक्लेव कॉलोनी निवासी व्यापारी योगेश मिश्रा का बेटा यथार्थ पूरी तैयारी से दिल्ली गया था। उसने अपनी योजना को 20 मार्च को अंजाम देना शुरू किया। उसी दिन कक्षा 9 की वार्षिक परीक्षा का उसका आखिरी पेपर था। यथार्थ उसे दिन स्कूल से घर लौटने की जगह अपनी स्कूटी और किताबें जलाने के बाद लापता हो गया। उसी रात बरेली रोड और रामपुर मार्ग को जोड़ने वाले रास्ते के किनारे जंगल में उसकी जली हुई स्कूटी मिली।
पुलिस ने अपहरण का मुकदमा किया था दर्ज
पुलिस (Haldwani Boy Kidnapping) ने एहतियात बरसते हुए अगले दिन अपहरण का मुकदमा लिख लिया था। लेकिन, पुलिस को इस बात की भनक थी कि यथार्थ को पढ़ाई न करने पर घर वालों ने डांटा था। इसलिए वह खुद से कहीं चला गया होगा। कोतवाली के दरोगा गौरव जोशी की टीम छानबीन में लग गई।
परिवार वालों से हर छोटी-बड़ी बात पूछी गई। इसके बाद पुलिस यथार्थ के स्कूल भी गई। उसके दोस्तों से भी जानकारी ली। तब पुलिस को पता चला कि यथार्थ अक्सर दिल्ली जाने की बात करता था।
सीसीटीवी फुटेज का लिया सहारा (Haldwani News)
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया। एक कैमरे में यथार्थ कैब में दिख गया। इसके बाद पता करना था कि आखिर वह बाद में कहा गया। इसके लिए पुलिस ने यथार्थ के पास मोबाइल फोन होगा इस बात को मानकर छानबीन की। लेकिन घरवालों ने उसके पास मोबाइल फोन होने से मना कर दिया था। हालांकि, घर वालों को इस बात का भी नहीं पता था कि उनके बेटे के पास मोबाइल था।
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने दिल्ली रोड को जाने वाले मार्ग के मोबाइल टावरों का डाटा कंगाल तो उसके मोबाइल फोन का नंबर पता चल गया। इसके बाद पुलिस की राह आसान हो गई। पता चला कि वह दिल्ली में गुड़गांव रोड स्थित विशाल होटल में है। इसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंची और यथार्थ उन्हें मिल गया।