Haridwar: सास को कमरे में बंद कर प्रेमी के साथ फरार हुई दुल्हन
Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में दुल्हन का शादी के 15 दिन बाद ही ससुराल से मन भर गया। बताया जा रहा है की दुल्हन ने पहले सास को कमरे में बंद किया और फिर प्रेमी के साथ भाग गई। सास ने पड़ोसियों से मदद ली और किसी तरह से कमरे से बाहर निकली। इसके बाद सांस ने अपने बेटे को इस बात की सूचना दी। इस मामले के बाद पुलिस ने दुल्हन और प्रेमी की तलाश की तो वह खुद अपने प्रेमी के साथ पुलिस चौकी पहुंच गई।

प्रेमी के साथ रहना चाहती है
पुलिस चौकी में दुल्हन ने साफ कहा है कि उसके परिजनों ने जबरदस्ती उसकी शादी कराई है। वह अपने पति नहीं बल्कि अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। पुलिस और परिजनों ने दुल्हन को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन दुल्हन किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हुई।
Dengue in Dehradun: देहरादून में बढ़ता जा रहा डेंगू संक्रमण का खतरा
15 दिन पहले ही हुई थी शादी (Haridwar)
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र की रहने वाली है। युवती की शादी 15 दिन पहले पथरी क्षेत्र में हुई थी। बताया जा रहा है कि युवती का अपने ही गांव के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। लेकिन, युवती के परिजनों ने उसकी शादी पथरी क्षेत्र के युवक से कर दी।
Murshidabad Violence: बंगाल में हुई हिंसा के लिए केंद्र सरकार कैसे जिम्मेदार?
अपनी प्रेमिका को लेने ससुराल पहुंच प्रेमी
प्रेमी अपने दोस्त के साथ बाइक पर दुल्हन के ससुराल गया था। इसके बाद ही दुल्हन (Haridwar News) ने अपनी सास को कमरे में बंद किया और प्रेमी के साथ फरार हो गई। और कहा कि वह प्रेमी के साथ ही शादी कर घर बसाना चाहती है। बताया जा रहा है कि मायके और ससुराल वालों ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी। काफी कोशिशों के बाद दुल्हन मान गई और अपनी ससुराल जाने के लिए राजी हो गई।