हरिद्वार

Haridwar: टिनशेड में चल रहा कॉलेज, शिक्षा के नाम पर मजाक

Haridwar: राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में छात्र छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करवाने के लिए उचित सुविधाएं नहीं हैं। जैसे की वहां कक्ष नहीं हैं। टिनशेड के नीचे कक्षाओं को संचालित किया जाता हैं। जहां जंगली बंदरों की आवाजाही रहती हैं और कई बार दुर्घटना होने से बची हैं। बिजली जाने के बाद गर्मी में बच्चों को कक्षा लेनी पड़ती हैं। यहां तक गर्मी में ही एग्जाम भी देने पड़ते हैं। छात्राओं के लिए अलग से शौचालय की सुविधाएं नहीं हैं। आश्रम में आने वाले यात्री जिन शौचालयों का इस्तेमाल करते हैं उन्हीं शौचालयों का इस्तेमाल छात्राएं एवं छात्रों को करना पड़ता हैं। बीड़ी सिगरेट शौचालयों में मिलते हैं। यहां तक कि कक्षाओं की सुविधाएं भी नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: Haridwar News: नगर निगम द्वारा संचालित पार्क में मिली बीयर की टूटी बोतल

महाविद्यालय को स्थाई भूमि आवंटित नहीं हुई

त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री काल में की गई घोषणा 902/2021 के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला (हरिद्वार) की स्थापना दिनांक 18/10/2021 को हुई परन्तु अद्यतन महाविद्यालय को स्थाई भूमि आवंटित नहीं हुई है। जिसके कारण महाविद्यालय अस्थाई रूप से मोहनानंद आश्रम भीमगोड़ा हरिद्वार के 5 कमरों में संचालित हो रहा है। महाविद्यालय (Haridwar News) में लगभग 350 छात्र/छात्राएं पंजीकृत हैं एवं 30 प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी कार्यरत हैं। जिनके लिए उक्त कमरे पर्याप्त नहीं है। नगर निगम बोर्ड द्वारा महाविद्यालय हेतु पावन धाम आश्रम व  वासुदेव आश्रम के पास पड़ी खाली भूमि का प्रस्ताव दिनांक 11-07-2022 को स्वीकृत किया गया परन्तु प्रस्ताव निःशुल्क की जगह सशुल्क लिखे जाने के कारण महविद्यालय को भूमि अद्यतन आवंटित नहीं हुई है।

अभाव में छात्र-छात्राओं का जीवन (Haridwar)

जिसके चलते सुविधाओं के अभाव में छात्र छात्राओं को मजबूरन महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करनी पड़ रही हैं। सामाजिक कार्यकर्ता मनोज निषाद का कहना हैं कि उत्तरी हरिद्वार में नगर निगम की भूमि पर रेन बसेरा के निर्माण हो रहा है ओर कुछ समय पहले नगर निगम ने बसंत भवन को खाली करवाया था। जब तक महाविद्यालय के लिए भूमि (Haridwar Latest News) की व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक अस्थाई रूप से महाविद्यालय संचालन रेन बसेरे या बसन्त भवन में करने दिया जाएं।

यह भी पढ़ें: Rishikesh Traffic: गलियों में जा रहे यात्री वाहन! स्थानीय लोग हुए परेशान

उत्तरी हरिद्वार में शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूपतवाला की मांग को उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता मनोज निषाद अब राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला के स्थाई निर्माण करवाने की मांग को उठा रहें हैं। पत्र देने वालों में कपिल शर्मा जौनसारी, रितेश गौड़ उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *