Haridwar Crime: रोशनाबाद निवासी को मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी
Haridwar Crime: हरिद्वार के रोशनाबाद निवासी अमित शर्मा को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम का इस्तेमाल करके धमकाया गया है। पीड़ित ने सिडकुल पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि आरोपी लव कुश उर्फ प्रिंस ने उसे पहले भी मारपीट और हत्या की धमकी दी थी। शुरुआत में यह मामला चौंकाने वाला लग रहा था कि आखिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग में रोशनाबाद निवासी व्यक्ति को धमकी क्यों दी होगी, लेकिन बाद में यह पता चला की लॉरेंस बिश्नोई का नाम इस्तेमाल करके अमित शर्मा को धमकाया गया है।

पीड़ित ने सुनाई आप बीती (Haridwar Crime)
अमित शर्मा ने पुलिस को बताया कि आरोपी लगातार उसका पीछा कर रहा था और कुछ दिन पहले सड़क पर उसे पर हमला करने की कोशिश भी की थी। इस दौरान लव कुश उर्फ प्रिंस ने यह भी कहा था कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें: National Games: उत्तराखंड ने पांच स्वर्ण पदक जीत कर बनाया नया रिकॉर्ड
पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
सिडकुल पुलिस (haridwar latest news) ने पीड़ित की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बिना समय गवाएं जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Fire: वन अफसर संभालेंगे जंगल की आग, फौज होगी तैनात
हरिद्वार से आई चौंकाने वाली घटना
हरिद्वार में गोकशी को अंजाम देने वाले आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हो गया है। इसके अलावा इसका एक साथी फरार हो गया है। आरोपी का नाम भरा है जिसके पास से हथियार बरामद हुआ है। पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है। गोकशी के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस सतर्कता से एक्शन ले रही है। एसपी डोभाल ने बताया कि हरिद्वार जिले को यूपी के अपराधियों की पनागृह नहीं बनने दिया जाएगा।