Haridwar Crime: इतनी सी बात पर ले ली जान! प्रेमिका की गला रेत कर हत्या
Haridwar Crime: सिडकुल थाना पुलिस ने प्रेमिका का गला रेत कर उसकी हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम प्रदीप है। जो उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के हुसैनगंज का रहने वाला है। दोनों के बीच करीब 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन आरोपी प्रदीप को प्रेमिका का किसी दूसरे युवक से बातचीत करना और साथ में रहना पसंद नहीं था। गुस्से में आकर प्रदीप ने हंसिका यादव का चाकू से गला रेत दिया और फरार हो गया।
पुलिस को मिले सबूत (haridwar crime)
पुलिस ने इस मामले की तत्परता से छानबीन शुरू कर दी थी। जिसमें उन्हें कामयाबी हाथ लगी और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयोग हुआ चाकू और खून से लथपथ कपड़े भी बरामद किए हैं। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Kawar Mela 2025: सास को पालकी पर बिठाकर हरिद्वार लाई बहू
लिव इन में रहने से इनकार करना पड़ा भारी
दरअसल प्रदीप को हंसिका के किसी दूसरे युवक से अफेयर का शक था। सोमवार को उसने हंसिका को समझाने के लिए बुलाया और दोबारा लिव-इन में रहने के लिए कहा। जिस पर हंसिका ने उसे मना कर दिया। गुस्से में प्रदीप ने हंसिका की हत्या कर दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिया बयान (haridwar police)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल (Haridwar Crime) ने बताया कि सीतापुर उत्तर प्रदेश निवासी हंसिका यादव कई साल से हरिद्वार में रहती थी और नौकरी कर रही थी। वह हुसैनगंज सीतापुर निवासी प्रदीप के साथ 4 साल से लिव-इन में रह रही थी। करीब 1 महीने पहले ही दोनों अलग हुए।
सहेली के साथ रह रही थी हंसिका
झगड़ा होने के बाद हंसिका ने प्रदीप (haridawr women murder case news) के साथ रहना बंद कर दिया था। वह रोशनाबाद में अपनी सहेली के साथ रहने लगी थी। जबकि प्रदीप हेतमपुर गांव में हंसिका के ही भाई वरुण यादव के साथ रहने लगा। प्रदीप को शक हुआ कि हंसिका किसी और युवक के प्रेम प्रसंग में है। इसलिए उसने दूरी बनाई है। हालांकि, यह बात कितनी सच है इसका पूर्ण रूप से कोई अंदाजा नहीं है। लेकिन हंसिका प्रदीप से अलग होने के बाद अपनी महिला मित्र के साथ ही रह रही थी।
यह भी पढ़ें: Sawan 2025 Upay: पसंद की शादी का रास्ता खोलेंगे सावन के ये उपाय
24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार (Haridwar Crime)
पुलिस ने बताया कि आरोपित ने सोमवार को पहले दुकान से चाकू खरीदा और फिर हंसिका (hansika murder case haridwar) को समझाने के लिए उसे नवोदय नगर बुलाया। प्रदीप ने फिर से साथ रहने के लिए कहा जिस पर हंसिका ने साफ इनकार कर दिया। इस बात पर प्रदीप का शक बढ़ गया और उसे लगा कि हंसिका किसी दूसरे युवक के साथ प्रेम प्रसंग में है। इस बात से दुखी होकर प्रदीप ने चाकू से हंसिका का गला काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया।
प्रदीप ने पुलिस को दी जानकारी
इंस्पेक्टर सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि आरोपित प्रदीप ने उन्हें सब बात बताई। प्रदीप सिडकुल (sidcul girl murder news) क्षेत्र में एक कंपनी में काम करता था। उसका हंसिका के साथ स्कूल के समय से ही प्रेम प्रसंग था। 2021 में माता-पिता की मृत्यु के बाद हंसिका हरिद्वार जाकर प्रदीप के साथ लिव-इन में रहने लगी। प्रदीप ने ही एक कंपनी में उसकी नौकरी लगवाई थी।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Dengue Cases: कोरोना और डेंगू के मामलों से घिर रहा राज्य
इन सारी बातों ने उसके दिमाग में बदले की आग लगा दी। उसे लगने लगा था कि इतने अहसान के बदले हंसिका ने उसे बेवफाई दी है। इस केस में पुलिस टीम ने कोर्ट चौकी प्रभारी शैलेंद्र ममगाईं, एएसआई सुभाष रावत, कांस्टेबल मनीष व जितेंद्र कुमार शामिल रहे।