हरिद्वार

Haridwar News: तालाब से निकला मगरमच्छ! ग्रामीण पर किया हमला

Haridwar News: लक्सर तहसील क्षेत्र के डूंगरपुर गांव में एक मगरमच्छ ने ग्रामीण पर हमला किया। मगरमच्छ के हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है। 108 एंबुलेंस की मदद से ग्रामीण को जिला अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल बुजुर्ग का इलाज चल रहा है। मगरमच्छ के हमले से ग्रामीणों में डर का माहौल है।

यह भी पढ़ें:Haridwar News: अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को गंगा किनारे दी श्रद्धांजलि

मगरमच्छ के हमले में बुजुर्ग हुआ घायल (Haridwar News)

ग्रामीण (laksar news) लोगों ने बताया कि घायल बुजुर्ग का घर तालाब के पास स्थित है। शनिवार सुबह वह किसी काम से तालाब के पास गए तभी मगरमच्छ ने उन पर हमला कर दिया। मगरमच्छ ने सुरेश का हाथ अपने जबड़े में दबा लिया लेकिन हिम्मत करके जैसे-जैसे सुरेश के मगरमच्छ से हाथ चुराया। सुरेश ने चिल्लाना शुरू किया और सभी ग्रामीण इकट्ठा हो गए। जिन्हें देख मगरमच्छ फिर से तालाब में भाग गया। मगरमच्छ के हमले में सुरेश के हाथ की खाल उतर गई और नशे कट गई है। सुरेश को बाद में एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए हरिद्वार जिला अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें: Rosmita Hojai Case: ऋषिकेश में मृतक युवती के लिए सीएम सोरेन ने लिखा पत्र

दहशत में आए ग्रामीण

इस घटना के बाद से ग्रामीणों (Haridwar News) में मगरमच्छ का डर फैल गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी उनके गांव में मगरमच्छ पकड़े जा चुके हैं। इस बार भी तालाब में मगरमच्छ आ गए हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि तलाक की सफाई कारण और मगरमच्छ को पड़कर कहीं दूर छोड़ दें। रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मगरमच्छ के हमले की सूचना मिलते ही तीन मौके पर भेजी गई है। जल्द ही मगरमच्छ को पड़कर दूर किसी स्थान पर छोड़ा जाएगा

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Water Bill: लोगों को चौगुने दर पर भरना होगा पानी का बिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *