हरिद्वार

Haridwar: पांच मुस्लिम युवकों ने कावड़ में बिना सैलरी के किया काम! जीता दिल

Haridwar: कावड़ यात्रा 2025 का आज आखिरी दिन है। पूरे जोश के साथ कावड़िया गंगाजल भरकर वापस अपने शिवालियों और मंदिरों की ओर निकल रहे हैं। कावड़ यात्रा को सुचारु करने में पुलिस अहम भूमिका निभा रही है। लेकिन पुलिस के अलावा भी कई लोग ऐसे हैं जो कावड़ यात्रा के सुचारू संचालन में अहम भूमिका निभाते हैं। इसमें शामिल है मंगलौर के रहने वाले पांच मुस्लिम युवक (haridwar kawar yatra news) जो निस्वार्थ भाव से कावड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक बहाल करने में पुलिस की मदद करते हैं।

मंगलौर बस अड्डे पर करते हैं मदद (haridwar kawar yatra 2025)

कावड़ यात्रा के दौरान रोज लाखों की संख्या में कावड़ियों की भीड़ आती-जाती है। पूरी कावड़ यात्रा में यह संख्या करोड़ों में पहुंचती है। जिस वजह से ट्रैफिक व्यवस्था तक एक बारी को डगमगा जाती है। ऐसे में ट्रैफिक के सुचारू संचालन को लेकर पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। किसी भी कावड़ यात्रा के दौरान मंगलौर बस अड्डे पर पांच मुस्लिम युवक ‘स्पेशल पुलिस ऑफिसर’ बारिश हो या फिर भीषण गर्मी पूरे कावड़ यात्रा के दौरान लगातार पुलिस का सहयोग करते हैं।

यह भी पढ़ें: Haridwar News: भाभी ने प्रेमी के साथ मिलकर किया देवर का कत्ल

निशुल्क रूप से देते हैं सेवा

सभी युवक इस बार भी हाथ में डंडा लेकर ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने में मदद करते हुए नजर आए हैं। हैरानी वाली बात यह है कि इन्हें सरकार या पुलिस की ओर से किसी भी तरह का कोई भी पैसा नहीं दिया जाता है। इसके बावजूद भी सभी कावड़ यात्रा शुरू होने से लेकर समाप्त होने तक लगातार पुलिस की सहायता में तत्पर रहते हैं। कांवड़ियों से लेकर आम लोग तक उनकी खूब तारीफ भी करते हैं।

यह भी पढ़ें:

हर परेशानियों का करते हैं समाधान (haridwar news)

हरिद्वार पुलिस के पांच मुस्लिम स्पेशल पुलिस ऑफिसर जिनका नाम डॉक्टर मोईन, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद नदीम, वाहिद और शमीम है। सभी लोग लगातार मंगलौर बस अड्डे पर अपनी ड्यूटी करते हुए नजर आते हैं। सभी स्पेशल पुलिस ऑफिसर कावड़ यात्रा के दौरान अलग-अलग राज्यों में आने वाले कांवड़ियों की हर परेशानी का समाधान भी करते हैं। इसके अलावा यह लोग पुलिस की हरदम मदद भी करते रहते हैं। कावड़ यात्रा समाप्त होने के बाद सभी को जिले के पुलिस (haridwar police) कप्तान सम्मानित करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *