Haridwar News: ‘कूड़ा फेंकना मना है’ बोर्ड के सामने ही पड़ा कूड़े का ढेर
Haridwar News: कूड़ा फेंकने पर ₹5000 का जुर्माना लगेगा। इस चेतावनी बोर्ड के सामने ही गंदगी का ढेर लगा हुआ है। यह बेहद हास्यपद और शर्मनाक बात है। इससे भी बड़ी बात यह है की अधिकारी इस कूड़े के ढेर को उठा भी नहीं रहे हैं। यह पूरी घटना बहादराबाद क्षेत्र के पीठ बाजार की है।
कूड़ा न फेंको बोर्ड के सामने ही पड़ी है गंदगी
बहादराबाद (Haridwar News Today)क्षेत्र के पीठ बाजार के ठीक सामने सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा फैला हुआ है। यहां लगे नोटिस बोर्ड पर साफ तौर पर लिखा है कि कूड़ा डालने वाले पर ₹5000 का जुर्माना लगाया जाएगा। लेकिन लोगों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा है। क्योंकि इस बोर्ड के सामने ही कूड़े का ढेर जमा हुआ है।
Rishikesh: ऐसा गांव जहां आजादी के 78 साल बाद भी अब तक नहीं पहुंची सड़क
रोड़ किनारे भी मौजूद कूड़ा (Haridwar News)
नहर पटरी मार्ग, बहादराबाद (bahadrabad news) से कलियर में रोड़ किनारे पर भी कूड़े का ढेर देखने को मिलता है। कूड़े के ढेर से पर्यावरण दूषित हो रहा है। साथ ही वन्य जीव को भी हानि पहुंच रही है। इसके अलावा पालतू गाय कचरा और प्लास्टिक खाने को मजबूर हो गई है।
Dehradun Madrasa: आखिर क्यों मायावती ने CM Dhami को दी नसीहत?
97 लाख की लागत से बना पार्क बना कूड़े का ढेर
दीनदयाल उपाध्याय उद्यान पार्क को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (haridwar-rookee) में 97.05 लख रुपए की लागत से 1 किलोमीटर लंबा बनाया था। लेकिन अब यह भी कूड़े की चपेट में आ गया है। दुकानदारों और लोकल के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल से जल्द यहां लगे कूड़े को ढेर को हटाया जाए।