हरिद्वार

Haridwar News: जेल से फरार खूनी बदमाश को हरिद्वार पुलिस ने पकड़ा

Haridwar News: हरिद्वार जिले के बहादराबाद थानाक्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान फरार चल रहा एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया है। पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ रात करीब 1:00 बजे रानीपुर झाल के पास नहर पटरी मार्ग पर हुई है। पुलिस (Haridwar Police) ने जवाबी फायरिंग करते हुए एक बदमाश को दबोच लिया है लेकिन उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। 

हरिद्वार पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़

हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने जानकारी दी कि- “ हर दिन की तरह थानाध्यक्ष बहादराबाद (bahadrabad police encounter) नरेश राठौर और शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार पुलिस टीम के साथ इलाके में गश्त के लिए निकले थे। टीम जब बहादराबाद लोहे के पुल से रानीपुर झाल की तरफ बढ़ रही थी तभी सामने से दो संदिग्ध व्यक्ति नहर पटरी की ओर आते दिखे। पुलिस टीम को देखकर एक ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर गया। उसका साथी झाड़ियों की आड़ में फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान फरार चल रहे विनोद उर्फ विक्की के रूप में हुई है। 

Char Dham Weather: बारिश के कारण नहीं खुल पाएंगे केदारनाथ के कपाट?

गिरफ्तार हुआ हत्या का फरार आरोपी (Haridwar News)

घायल बदमाश (Murderer Encounter) की पहचान विनोद उर्फ विक्की राजपूत उम्र 40 पुत्र रामपाल, निवासी ग्राम मोखरा खेड़ी, जिला रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई है। बदमाश ने पूछताछ में बताया कि- “ साल 2007 में गांव में पुरानी रंजिश के चलते उसने और उसके भाइयों अशोक, कुलदीप और रमेश ने मिलकर गांव के ही नसीब पुत्र गौरम की हत्या कर दी थी। सितंबर 2023 में माता-पिता की देखभाल के नाम पर विनोद रोहतक जेल से 21 दिन की पैरोल पर रिहा हुआ था। लेकिन तय समय के बाद वह जेल वापस जाने की वजह फरार हो गया। 

Nainital: कांग्रेस के पूर्व विधायक ने सड़क पर पटक-पटक कर तोड़े Smart Meter

पैरोल के बाद फरार चल रहा हत्या आरोपी

पैरोल होने के बाद से हत्या आरोपी विनोद (vinod criminal) फरार चल रहा था। इस दौरान वह कई जगहों पर अपनी पहचान बदलकर रहा। हाल ही में हरिद्वार के दौलतपुर गांव में छिपकर रहने लगा था। रात को पुलिस को देखकर उसे लगा कि पुलिस को उसके बारे में पता चल गया है इसलिए उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार बदमाश की तलाशी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *