Haridwar News: बिशनपुर गांव में मिला कावड़िये का शव! मचा हड़कंप
Haridwar News: बिशनपुर गांव के कुंडी में बुधवार को गंगा किनारे एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्रवाई शुरू की है।
हरियाणा के युवक का मिला शव (Haridwar News)
पुलिस के अनुसार सब की पहचान 27 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र महेंद्र निवासी बडौत थाना चंडी मंदिर, जिला, पंचकूला हरियाणा के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 जुलाई को हरिद्वार के हरिपुर कलां स्थित एक घाट पर स्नान के दौरान युवक डूब गया था। जिसकी सूचना मिलने के बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी।
यह भी पढ़ें: Ramnagar News: गलत दिशा से आई कार बच्चों से भरे टेंपो से टकराई
कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान तेज बहाव में बहे
गंगा में बह रहे युवक को उत्तराखंड पुलिस ने बीते दिन बचाया। उत्तराखंड पुलिस (uttarakhand police) ने दावा किया था कि बचाया गया युवक भारतीय कबड्डी टीम का पूर्व कप्तान दीपक हड्डा है। जब खबर चारों तरफ फैल गई तो दीपक हड्डा ने पहले पुलिस के इस दावे को खारिज कर दिया। लेकिन, ढाई घंटे बाद ही मीडिया कर्मियों के आगे कबूल किया कि वह ही गंगा में गिर गए थे।
यह भी पढ़ें: Dehradun News: “आपदा सखी” के रूप में महिलाएं भी संभालेंगी मोर्चा
क्या है पूरा मामला? (india ex kabbadi captain news)
दरअसल, हर की पौड़ी क्षेत्र में गंगा के तेज बहाव में चपेट में आए एक यात्री को मौजूद पुलिस ने सकुशल बचाया था। 40वीं वाहिनी पीएसी द्वारा जारी सूचना के अनुसार अर्जुन अवार्डी दीपक हड्डा बुधवार दोपहर करीब 3:00 बजे कावड़ लेने हरिद्वार आए थे। उस दौरान हर की पौड़ी पर गंगा स्नान के दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह तेज बहाव (haridwar latest news) की चपेट में आ गए। उन्हें बहता हुआ देख श्रद्धालुओं ने शोर मचाया जिसके बाद पीएसी की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ ही मिनट में उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।