Haridwar News Today: ज्वालापुर में देर रात दो गुटों में चले लाठी डंडे
Haridwar News Today: हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, बीच सड़क पर स्कार्पियो सवार युवक को दो युवकों ने बुरी तरह पीट दिया। कुछ देर बाद जब स्कार्पियो सवार ने अपनी डिग्गी से डंडा निकाल तो मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद काफी देर तक हंगामा होता रहा। यह घटना देर रात की बताई जा रही है। इससे कुछ दिन पहले ही ऐसे ही बीच सड़क पर जमकर हंगामा हुआ था जिसमें गोलीबारी भी हुई थी। यह हंगामा रुड़की में हुआ था।
रुड़की में जारी जातीय महापंचायत का दौरा
कुछ दिनों पहले खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक चैंपियन के बीच विवाद शुरू हुआ था। अब यह मामला जातीय महापंचायतों तक पहुंच गया है। गुर्जर समाज ने 5 फरवरी को लंढोरा महल में महापंचायत का ऐलान कर दिया है। ऐसा होने से पुलिस प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है। एक दिन पहले ही लक्सर में महापंचायत को लेकर बवाल हो चुका है। जिसमें पुलिस पर पथराव हुआ था और पुलिस ने भी लाठी चार्ज किया था।
यह भी पढ़ें: SSC Admit Card हुआ जारी, एक क्लिक में करें डाउनलोड
कुछ दिनों पूर्व मीडिया पर हुआ था विवाद
पिछले सप्ताह नगर निकायों की मतगणना के साथ ही खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक चैंपियन के बीच इंटरनेट मीडिया पर जुबानी जंग शुरू हो गई थी। गणतंत्र दिवस के मौके पर पूर्व विधायक चैंपियन ने खानपुर विधायक के गंग नहर के किनारे स्थित घर पर पहुंचकर फायरिंग कर दी थी। इसके अलावा उनके समर्थकों को भी पीट दिया था।
इस मामले में पुलिस ने दोनों ओर से मुकदमा दर्ज किया था। इसके अलावा दोनों को गिरफ्तार भी किया था। खानपुर विधायक उमेश कुमार को जमानत मिल गई थी लेकिन पूर्व विधायक चैंपियन को 14 दिन के न्यायिक अभिरक्षा में रोशनाबाद जेल में भेज दिया गया है।