हरिद्वार

Haridwar News: अवैध खनन पर त्रिवेंद्र का वार, प्रशासन कटघरे में

Haridwar News: हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पर्यावरण और किसानों के हितों के साथ गंगा समेत अन्य नदियों में हो रहे अवैध खनन का मुद्दा लोकसभा में उठाया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वैधानिक खनन पर गहरी चिंता जताई है। पूर्व मुख्यमंत्री नेकहा कि माफिया नदियों को अंधाधुंध खोद रहे हैं, जिसके कारणजल स्रोत और किसने की आजीविका दोनों ही प्रभावित हो रहे हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सरकार से अवैध खनन पर शक्ति से रोक लगाने और प्रभावित क्षेत्रों में सुधारात्मक कार्रवाई की मांग की है। 

यह भी पढ़ें: Almora में चाय फैक्ट्री की सौगात, युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के नए द्वार

स्पष्ट रूप से और खुलकर बोले त्रिवेंद्र सिंह रावत

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संसद में किसानों और पर्यावरण से जुड़े इस महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाया है। उन्होंने कहा है कि हरिद्वार(Haridwar News) जैसे धार्मिक और कृषि प्रधान क्षेत्र में गंगा के ताल को वैधानिक तरीके से खोदा जा रहा है। जिससे किसानों के साथ-साथ गंगा की पवित्रता को भी नुकसान हो रहा है। 

किसानों के दुख के बारे में की बात

हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह ने हरिद्वार जिले का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां की गन्ना फसल को भारी नुकसान हुआ है। बीते वर्ष हुई भारी वर्षा के जिलेदौरान जिले में गाने की 60% फसल बर्बाद हो गई थी। इस वजह से चीनी मिलों को पर्याप्त मात्रा में गाना नहीं मिल सका। इसके अलावा उन्होंने गंगा और सोनाली नदी के तटीय क्षेत्रों को संरक्षित करने के लिएस्थाई समाधान की भी मांग की है। 

गंगा संरक्षण के लिए दिया बड़ा बयान

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गंगा संरक्षण पर बड़ा बयान दिया है। उनके द्वारा यह कार्य मातृसदन जैसे संगठनों के लिए एक बड़ा सपोर्ट है। मातृ सदनगंगा में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। वर्तमान समय में मातृसदन के एक सड़क पिछले चार दिनों से अनशन पर बैठे हैं। उन्हीं के परम अध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने यह आरोप लगाया है कि माननीय न्यायालय के निर्देशों के बावजूद भी गंगा में रिवर ड्रेजिंग के नाम पर अवैध खनन जारी है। त्रिवेंद्र सिंह ने इस मुद्दे पर मातृ सदन के विरोध को न्याय संगत बताते हुए सरकार से गंगा संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है। गंगा किनारे बसे किसने और पर्यावरण प्रेमियों के लिए यह बेहदखुशी की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *