Haridwar News: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की हुई मौत! परिजनों ने लगाए आरोप
Haridwar News: हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत हो गई है। जिस वजह से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। युवक के परिवार वालों ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक और कर्मचारियों पर युवक के साथ मारपीट और जान से मारने का आरोप लगाया है। मृतक के घर वालों ने पुलिस को इस मामले में तहरीर दी है। पुलिस ने इस घटना की छानबीन करनी शुरू कर दी है।
कुछ दिन पहले ही कराया था भर्ती (Haridwar News)
भगवानपुर थाना क्षेत्र के करौंदी गांव निवासी विनोद कुमार ने रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को इस मामले में तहरीर दी है। उसने पुलिस को बताया कि उसका भतीजा बॉबी नशे का आदि था। उसे 9 जून को ही हरिद्वार रोड पर स्थित बेलड़ी गांव के पास एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। इसके बाद 13 जून को नशा मुक्ति केंद्र से फोन आया की बॉबी की तबीयत खराब है। उसे इलाज के लिए जॉलीग्रांट अस्पताल लेकर जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: तालाब से निकला मगरमच्छ! ग्रामीण पर किया हमला
शरीर पर थे चोट के निशान
विनोद कुमार ने बताया कि डेढ़ घंटे बाद फिर से नशा मुक्ति केंद्र (roorkee news) से फोन आता है कि बॉबी की मृत्यु हो गई है। और वह उसके शव को लेकर घर आ रहे हैं। इसके बाद कुछ लोग नशा मुक्ति केंद्र से एक एंबुलेंस में बॉबी का शव लेकर आए और घर के किसी भी सदस्य से बिना बात किए शव को घर में डालकर चले गए। उन्होंने यह भी बताया कि बॉबी के शरीर पर चोट के निशान थे और खून भी निकल रहा था।
यह भी पढ़ें: Kainchi Dham: सुबह चार बजे से लाइन में लगे भक्त! अभी भी लगी
अनमोल नशा मुक्ति केंद्र का मामला (Haridwar Latest News)
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अनमोल नशा मुक्ति केंद्र के लोगों ने बॉबी के साथ मारपीट कर उसकी हत्या की है। इस मामले में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच करनी शुरू कर दी है।