Nainital Crime News: भीमताल झील में मिला महिला का शव, मची सनसनी
Nainital Crime News: नैनीताल जिले के भीमताल में सनसनी फैल गई है। दरअसल, झील में एक युवती का शव मिला है। लोगों ने इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी है। पुलिस ने भीमताल झील से युवती के शव को बाहर निकलवाया। अभी युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस युवती के बारे में जानकारी जुटा रही है। साथ ही उसकी मौत (women dead body in bhimtal lake) कैसे हुई इस पर भी जांच की जा रही है।
भीमताल झील में मिला महिला का शव
नैनीताल की भीमताल झील (Nainital Crime News) में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी हो गई है। सूचना मिलने के बाद से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया है। अभी युवती की शिनाख्त नहीं हुई है और पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Nainital News: पेड़ पर लटकी मिली युवक की सड़ी हुई लाश
युवती की नहीं हुई शिनाख्त (Nainital Crime News)
शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने भीमताल झील के किनारे एक शव को तैरते हुए देखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। भीमताल पुलिस मौके पर पहुंची और फायर सर्विस की मदद से शव को झील से बाहर निकलवाया। पहली नजर में शव एक से दो दिन पुराना लग रहा है। युवती की उम्र 28 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। युवती की पहचान नहीं हो पा रही है क्योंकि उसके आसपास से कोई पहचान पत्र या कोई दस्तावेज नहीं मिला है।
छानबीन में लगी पुलिस
पुलिस (Nainital Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा आसपास के थानों को सूचना देकर लापता युवतियों की सूची मंगवाई है। भीमताल के सीओ प्रमोद साह ने बताया कि आज सुबह भीमताल झील में एक युवती का शव मिला है। फिलहाल युवती के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवती की पहचान की कोशिश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल युवती के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं है। जिस वजह से स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Forest Fire: अब तक वन कर्मियों को नहीं मिला फायर सूट
जांच टीम गठित करने के निर्देश (Nainital News)
मामले की जांच के लिए पुलिस CCTV फुटेज से छानबीन कर रही है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक नैनीताल जगदीश चंद्र ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम गठित करने के निर्देश भी दिए हैं।