क्राइमदेहरादून

Rohit Negi Murder: युवती के लिए आवाज़ उठाना पड़ा भारी, रोहित ने गवाई जान

Rohit Negi Murder: प्रेम नगर के मंडुवाला में स्टोन क्रेशर मालिक और भाजपा नेता रोहित नेगी की हत्या का खुलासा हुआ है। हत्या में महिला एंगल सामने आ रहा है। हालांकि, रोहित की ना तो युवती से दोस्ती थी और ना ही उसके हिमायती अजहर से किसी भी तरह की दुश्मनी थी। फिर भी रोहित नेगी की निर्मम हत्या हो गई। उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उसे लड़के द्वारा एक लड़की की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं हुई। रोहित नेगी ने जब आवाज उठाई तो गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गई।

गलत के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा भारी

रोहित नेगी (Rohit Negi Murder Case) की गलती रही कि उसे अजहर का युवती को गाली देना सहन नहीं हुआ। उसने भी अजहर को दो बात सुना दी। इसके बाद गुस्से में आकर अजहर ने चंद मिनट बाद ही रोहित नेगी को गोली मार दी। हैरानी वाली बात है कि जिस युवती के कारण विवाद हुआ उसका अजहर से कोई विशेष संबंध नहीं था। यह युवती अजहर के समुदाय से हैं। इसी वजह से अजहर उसका हिमायती बनता था।

यह भी पढ़ें: Rohit Negi Murder: BJP पूर्व मंडल अध्यक्ष मर्डर में आया महिला मित्र का एंगल

दूसरे समुदाय से चढ़ता था अजहर (Rohit Negi Murder)

अजहर (Azhar Shot Rohit Negi) को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं थी कि उसकी महिला मित्र दूसरे समुदाय के लड़कों से मिलती थी। उसकी दोस्ती रोहित नेगी के एक दोस्त से थी। उससे मिलने के लिए युवती का यह हिमायती अजहर बार-बार उसे मना भी करता था। युवती उसकी बात नहीं सुनती थी और वह भी उस से परेशान थी। जिस वजह से मैं अजहर से दूरी बनाकर रखती थी।

यह भी पढ़ें: Nainital Police: हाईकोर्ट ने नैनीताल पुलिस को लगाई फटकार!

पार्टी में हुई घटना

दरअसल युवती ने स्थानीय कॉलेज से फिजियोथैरेपी (Rohit Negi Murder Reason) की अंतिम वर्ष की पढ़ाई की थी। पढ़ाई पूरी होने के बाद युवती ने सभी को पार्टी में बुलाया था जहां अजहर उस पर नजर रख रहा था। अजहर के मना करने पर भी उसने पार्टी की तो इस पर वह और गुस्सा हो गया। पार्टी की फोटो खींचकर अजहर ने युवती के मोबाइल पर भेज दी। इसके बाद वह उसे फोन करने लगा। फोन पर इसी बातचीत को रोहित नेगी ने सुना और अजर से उसकी बहस हो गई। यह बात इतनी बढ़ गई कि मामला हत्या तक पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *