स्पोर्ट्स

IND Vs ENG: वरुण चक्रवर्ती ने अंग्रेजों को अपने चक्रव्यूह में फसाया

IND Vs ENG: वरुण चक्रवार्थी इंग्लैंड के खिलाफ टीम में आंधी की तरह उतरें। राजकोट T20 में भी यही देखने को मिला था। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे T20 में वरुण चक्रवर्ती ने अंग्रेजों को पछाड़ दिया है। वरुण ने चार ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने T20 सीरीज में कुल 10 विकेट चटका दिए हैं और इसके साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। 

वरुण चक्रवर्ती ने तूफान की तरह 10 विकेट लिए (IND Vs ENG T20)

वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड (IND Vs ENG) के खिलाफ तीन T20 माचो में 10 विकेट झटक लिए हैं। कोलकाता T20 में उन्होंने 23 रन देकर तीन विकेट लिए हैं। चेन्नई में उन्होंने दो विकेट लिए थे और राजकोट में 5 विकेट लेकर 10 विकेट का रिकॉर्ड पूरा कर लिया है। 

यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah ने मचाया धमाल, मिलेगा ICC की तरफ से बड़ा अवार्ड

T20 सीरीज में 10 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी (IND Vs ENG Live Score)

वरुण चक्रवर्ती भारत के पहले खिलाड़ी है जिन्होंने दो T20 सीरीज (ind vs eng live) में10 या उससे ज्यादा विकेट ले लिए हैं। वरुण ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी कर मातु की T20 सीरीज में 12 विकेट झटक दिये थे। अब उन्होंने फिर से इंग्लैंड के खिलाफ भी 10 विकेट चटका दिए हैं। 

हवा में काफी तेज है वरुण चक्रवर्ती 

वरुण चक्रवार्थी (varun chakravarthy) बाकी स्पिनर्स की तुलना में हवा में काफी तेज है। चक्रवर्ती की बोलिंग स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा से भी तेज है। जिस वजह से वह स्पिन हासिल करने में कामयाब रहते हैं। चक्रवर्ती की एक और ताकत है कि वह गेंद को बिल्कुल विकेट टू विकेट फेंकते हैं और इसी वजह से बल्लेबाज को रन बनाने के लिए रिस्क लेकर ही खेलना पड़ता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *