युजवेंद्र चहल के अफेयर की अफवाह धनश्री का PR स्टंट? RJ महावश का इशारा
युजवेंद्र चहल और धनश्री (yuzvendra-dhanashree divorce)के तलाक की खबर के बाद अफवाहो का बाजार गर्म है। सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल की एक मशहूर आरजे के साथ तस्वीर सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल आरजे महवश और युजवेंद्र चहल की क्रिसमस सेलिब्रेट करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऑडियंस कयास लगा रही है कि युजवेंद्र चहल और आरजे महावश डेट कर रहे हैं।
यूजर्स पर भड़की आरजे महावश
युजवेंद्र चहल के साथ अफेयर की खबर उड़ने पर आरजे महावश (RJ Mahvash) यूजर्स से काफी नाराज नजर आ रही है। आरजे महावश ने बी बुनियाद अफेयर की बातों पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। वह उन लोगों की मानसिकता पर सवाल उठा रही है, जो सिर्फ एक फोटो के आधार पर उनके रिलेशनशिप में होने का अंदाजा लगा रहे हैं। हालांकि आरजे महावश काफी दिनों से यह सब बातें सुन और देख रही थी। लेकिन, बेवजह अपना नाम घसिटे जाने पर वह ज्यादा समय चुप नहीं रह सकी।
यह भी पढ़ें: Priyanka Gandhi ने GST को बताया गृहस्थी सत्यानाश टैक्स
आरजे महावश ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा ‘ इंटरनेट पर कुछ खबरें और अफवाहें फैली हुई है। कुछ बेबुनियाद अफवाह को देखना वाकई में फनी है। अगर आप किसी मर्द के साथ दिख जाते हैं, तो क्या आप उसे व्यक्ति को डेट कर रहे हैं? मैं शर्मिंदा हूं कि हम किस दौर में है। फिर आप कितने लोगों को डेट कर रहे हैं? मैंने पिछले दो-तीन दिनों से संयम बरता हुआ है। लेकिन अब मैं किसी पीआर टीम को किसी दूसरे की इमेज सुधारने के लिए अपना नाम घसीटने नहीं दूंगी। मुश्किल वक्त में इंसान को उसके परिवार और दोस्तों के साथ शांति से रहने दें।
क्रिकेटर ने हटाई सभी फोटो
आरजे महावश और युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) के अफेयर की अफवाह है तब सामने आई, जब धनश्री वर्मा (dhanashree verma) संघ क्रिकेटर की तलाक की अफवाहों की सुर्खियां उड़ने लगी। यह अफवाह तब शुरू हुई थी जब फ्रेंड्स ने पाया कि दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इसके अलावा युजवेंद्र ने अपने इंस्टा अकाउंट से धनश्री की सभी तस्वीरें भी हटा दी हैं।