Kawar Mela: कावड़ पर लगी अखिलेश यादव की फोटो! हाथ में गुदवाया स्लोगन
Kawar Mela: कावड़ मेला 2025 शुरू होने में कुछ दिन बाकी हैं। लेकिन, अभी से कावड़िया सड़कों पर नजर आने लग गए हैं। कांवड़ियों ने हरिद्वार के हर की पौड़ी से जल भर अपने-अपने शिवालियों की ओर ले जाना शुरू कर दिया है। जिसमें कावड़ (kawar mela 2025) के अलग-अलग रंग देखने को भी मिल रहे हैं। इसी क्रम में एक अनोखी कावड़ भी नजर आई है। जो राजनीतिक माहौल बनाती हुई दिखाई दी।
अखिलेश यादव के फैन कावड़िया (kawar mela)
बरेली के कुछ युवक एक अनोखी कावड़ लेकर हरिद्वार पहुंचे। जिसमें उनकी कावड़ पर लगे पोस्टर पर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव (akhilesh yadav) की फोटो और PDA लिखा नजर आया। उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया- “हम समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव को अपना नेता मानते हैं और भगवान भोलेनाथ से कामना करते हैं कि आगामी 2027 के चुनाव में अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जाएं।”
यह भी पढ़ें: Char Dham Yatra: मलबा आने के कारण राज्य की 67 सड़के बंद
टी-शर्ट पर भी दिखाई दिए स्लोगन
कांवड़ियों ने अपने शरीर पर मिशन 2027 अखिलेश यादव सीएम स्लोगन (akhilesh yadav kawar) भी गुदवाया हुआ है। इसके अलावा टी-शर्ट भी पहनी हुई है। जब PDA के बारे में पूछा गया तो कांवड़ियों का कहना था कि यह कावड़ पिछड़े वर्ग, दलित और अनुसूचित जाति को प्रतिनिधित्व करती है।
यह भी पढ़ें: Dehradun News: पालतू कुत्तों ने बुजुर्ग महिला पर किया हमला! नोच डाला शरीर
काशी में चढ़ाएंगे गंगाजल (haridwar kawar mela)
कावड़ियों ने यह भी बताया कि उन्होंने हरिद्वार के हर की पौड़ी से दो अलग-अलग तरह के जल भरे हैं। जिसमें से एक को बरेली और लखनऊ से होते हुए काशी विश्वनाथ ले जाएंगे। जहां वह भोले बाबा का जलाभिषेक करेंगे। जबकि दूसरे से वह लखनऊ पहुंचकर अखिलेश यादव के पर धोएंगे।