Kedarnath Yatra: बीच यात्रा में व्यक्ति की मौत! नहीं हो रही शिनाख्त
Kedarnath Yatra: केदारनाथ पैदल मार्ग पर एक यात्री की मौत हो गई है। यात्री की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। गुरुवार सुबह जिला आपदा कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि जंगल चट्टी के समीप एक यात्री दुकान में बीमार पड़ा है।
बीच यात्रा में व्यक्ति की मौत (Kedarnath Yatra)
सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम जंगलचट्टी द्वारा उक्त यात्री को जंगल चट्टी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गौरीकुंड के लिए बीमार को रेफर कर दिया। एसडीआरएफ टीम जंगलचट्टी द्वारा उक्त यात्री को स्ट्रेचर के माध्यम से चिरबासा लीपैड तक लाई। इसके बाद एसडीआरएफ टीम गौरीकुंड द्वारा चिरबासा हेलीपैड से गौरीकुंड अस्पताल गई।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: उत्तरी हरिद्वार में सड़को के बुरे हाल! सीवर का काम बना आफत
गौरीकुंड मोर्चरी में रखा शव
डॉक्टर ने गौरीकुंड अस्पताल में व्यक्ति को मृत घोषित किया। टीम ने उक्त यात्री (char dham yatra 2025) के शव को कवर में रखकर गौरीकुंड मोर्चरी में रखा है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
चमोली में बादल फटा (Kedarnath Yatra 2025)
चमोली जिले में बादल (chamoli news latest) फटने से नुकसान हुआ है। कई रास्ते बह गए हैं और कई घर खतरे की चपेट में है। दूसरी और बद्रीनाथ और यमुनोत्री हाईवे भी बंद हो गया है। जानकारी के अनुसार थराली टूंडरी मैं बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। विकासखंड पोखरी के ग्राम बमोथ में बुधवार रात हुई लगातार बारिश से लोगों के मकान खतरे की चपेट में आ गए हैं।
यह भी पढ़ें: Dehradun News: आयुर्वेद विश्वविद्यालय के बच्चे धरने पर बैठे
उत्तरकाशी में बीते चार दिनों से ओजरी के पास सड़क का करीब 15 मीटर से अधिक हिस्सा बहने से अवरुद्ध यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग अब तक नहीं खुल पाया है।
गत बुधवार रात मूसलाधार बारिश (uttarakhand rainfall) के चलते हाईवे हनुमान चट्टी के पास बनास में भी धंस गया है, इससे यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही बहाल होने में लंबा समय लग सकता है।