Kedarnath Yatra Marg: तीन दिनों से बंद पड़ा केदारनाथ मार्ग हुआ शुरू
Kedarnath Yatra Marg: तीन दिनों से बंद पड़ा केदारनाथ मार्ग सुचारु कर दिया गया है। अभी सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच राजमार्ग सही से दुरुस्त नहीं हो पाया है। लेकिन, इसके बावजूद जिला प्रशासन ने यात्रा पर लगी अस्थाई रोक को हटाकर यात्रियों को केदारनाथ धाम के लिए रवाना कर दिया है। रास्ता खराब होने की वजह से श्रद्धालुओं को छह किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना होगा। केदारनाथ धाम तक पहुंचने के लिए 22 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ेगी।
सोनप्रयाग में अटक गए थे यात्री (Kedarnath Yatra Marg)
मंगलवार को देर शाम केदारनाथ यात्रा मार्ग के सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच का राजमार्ग ध्वस्त हो गया था। जहां राजमार्ग का डेढ़ सौ मीटर हिस्सा ढह गया था। इसके बाद प्रशासन को यात्रा रोकनी पड़ी थी। सोनप्रयाग में मौजूद सभी यात्रियों को केदारनाथ नहीं भेजा गया था। केदारनाथ धाम से नीचे आने वाले यात्रियों का एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस टीम के द्वारा रेस्क्यू किया गया था।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: तबीयत खराब का नाटक कर घूमने निकले थे बालग्रह के बच्चे
पैदल मार्ग पर भूस्खलन जारी
केदारनाथ यात्रा मार्ग के सोनप्रयाग-गौरीकुंड (Kedarnath Yatra Marg News) के बीच राजमार्ग धस रहा है। इसके अलावा अन्य पैदल मार्ग पर भी भूस्खलन जारी है। विभाग की ओर से राजमार्ग को पैदल आवाजाही लायक बनाने के बाद बुधवार को बंद हुई यात्रा को आज शनिवार से सुचारु किया गया है। इसके बाद से तीर्थ यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी (Kedarnath Yatra Marg News)
पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने जानकारी दी है कि क्षतिग्रस्त हुए स्थल पर वाहनों के आवागमन शुरू होने तक श्रद्धालुओं को 22 किलोमीटर पैदल केदारनाथ धाम की यात्रा करनी पड़ेगी। अगर तेज बारिश होगी तो यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवागमन को अस्थाई तौर पर रोक दिया जाएगा। सभी तीर्थ यात्रियों से गुजारिश है की मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ही यात्रा करें। संबंधित कार्यदायी संस्थान लोक निर्माण विभाग के स्तर से मार्ग को चौड़ा करने का कार्य कर रही है।
यह भी पढ़ें: Nainital News: भीमताल के निजी कॉलेज में छात्रा ने की आत्महत्या
रुक-रुक कर हो रही बारिश
राज्य में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिस वजह से लोगों (kedarnath latest news) की परेशानियां बढ़ गई है। भारी बारिश का असर चार धाम यात्रा पर पड़ रहा है। भूस्खलन होने की वजह से यात्रा मार्ग बार-बार प्रभावित हो रहा है। यात्रियों को जगह-जगह रुकना पड़ रहा है और मार्ग दुरुस्त होने का इंतजार करना पड़ रहा है। केदारघाटी से ऐसी तस्वीर सामने आ रही है जहां भारी बारिश से केदारनाथ पैदल मार्ग लगातार बाधित हो रहा है। सभी तीर्थ यात्रियों से हम अनुरोध करते हैं कि आप कृपया मौसम पूर्वानुमान के अनुसार यात्रा करने आए।