Kiara Advani Bikini Look: वायरल फोटो में हद से ज्यादा हॉट लग रही कियारा
Kiara Advani Bikini Look: इस साल की मोस्ट चर्चित War 2 है। रितिक रोशन के फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज वार 2 का टीजर रिलीज हुआ है। मेकर्स ने पहले ही अनाउंस कर दिया था कि War 2 का teaser जूनियर NTR के जन्मदिन यानी की 20 May को रिलीज किया जाएगा। आज 20 मई है और आज के खास दिन पर मेकर्स ने टीजर जारी कर दिया है। इंटरनेट पर वार 2 का टीजर वायरल हो रहा है। टीजर में जूनियर NTR और Hritik Roshan की धांसू झलक देखने को मिली। साथ ही कियारा आडवाणी की भी इस टीजर में धमाकेदार झलक देखने को मिली है।
कियारा आडवाणी की बिकिनी तस्वीर (Kiara Advani Bikini Photo)
कियारा आडवाणी मां बनने वाली हैं। उन्होंने कुछ महीने पहले ही अपनी प्रेगनेंसी का ऐलान किया है। कुछ समय में 11 आडवाणी की मूवी वार 2 भी रिलीज होने वाली है। वार 2 के टीजर में कियारा आडवाणी की एक छोटी सी झलक देखने को मिली है। इस छोटी सी झलक ने पुरे सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। पुरे सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणी के लुक (Kiara Advani Bikini Look) की चर्चा हो रही है।
हद से ज्यादा हॉट लग रही Kiara Adani
टीजर में कियारा आडवाणी (kiara advani) गोल्डन कलर की बिकिनी में नजर आ रही है। जिसमें वह हद से ज्यादा हॉट लग रही हैं। इसके साथ ही उनकी एक और झलक देखने को मिली जिसमें वह रितिक रोशन के साथ रोमांस करते हुए दिख रही है। कियारा आडवाणी के बिकिनी लोक ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। कुछ यूजर्स कियारा आडवाणी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं तो दूसरी ओर कुछ को कियारा का लुक बिल्कुल पसंद नहीं आया।
Top 10 Movies: इस हफ्ते आ रही 10 धमाकेदार मूवीज और सीरीज, देखें लिस्ट
कियारा हुई बुरी तरह से ट्रोल (war 2 kiara look)
कियारा आडवाणी की बिकिनी (kiara advani bikini war 2) की तस्वीर मिनट में इंटरनेट पर छा गई। जहां एक तरफ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ यूजर्स को उनकी फोटो बिल्कुल पसंद नहीं आई। एक यूजर ने लिखा, “कियारा से यह उम्मीद नहीं थी।” दूसरे ने लिखा… “बेशर्म।” तीसरे ने लिखा- “हे भगवान।” अन्य यूज़र ने यह तक लिख दिया कि- “यह लोग पैसों के लिए क्या कुछ नहीं करेंगे।”
कब होगी War 2 रिलीज?
War 2 का teaser रिलीज हो गया है। इसको लेकर बहुत ही जबरदस्त प्रक्रिया भी मिल रही है। जूनियर NTR और रितिक रोशन छा गए हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म वार 2 (war 2 release date) इस साल 14 अगस्त को सिनेमाघर में दस्तक देगी।