Mahakumbh: अमित शाह के कुंभ स्नान से मल्लिकार्जुन खरगे को हुई तकलीफ
Mahakumbh: विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (mallikarjun kharge) की प्रयागराज में संगम पर भाजपा नेताओं के पवित्र स्थान पर की गई टिप्पणी (kharge statement on amit shah) को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना सदा है। विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि लोग उनके आस्था का अपमान करने के लिए पार्टी को माफ नहीं करेंगे। दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (amit shah) के बारे में टिप्पणी करी है। यह टिप्पणी दोनों के महाकुंभ में संगम में स्नान करने को लेकर की गई है।
कांग्रेस ने भगवा आतंकवाद शब्द (Mahakumbh)
विश्व हिंदू परिषद (VHP) के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर घर के द्वारा की गई टिप्पणी की निंदा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से हिंदू विरोधी रही है और दुनिया जानती है कि पार्टी ने हिंदुओं को आतंकवादी कहकर और भगवा आतंकवाद शब्द कहकर पाप किया है। बयान में कहा कि भाजपा नेता कैमरे के सामने संगम पर डुबकी लगाने के लिए एक दूसरे से होड़ कर रहे हैं और पूछा कि क्या इस तरह के मृत से देश से गरीबी खत्म करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah ने मचाया धमाल, मिलेगा ICC की तरफ से बड़ा अवार्ड
अमित शाह के कुंभ में स्नान करने पर खरगे को हुई तकलीफ
मध्य प्रदेश के महू शहर में जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रमुख ने पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना सदा। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पीएम मोदी (pm modi) और अमित शाह ने इतने पाप किए हैं कि वह सौ जन्मों में भी स्वर्ग नहीं जा सकते। खरगे की यह टिप्पणी उसे दिन आई है जब गृहमंत्री अमित शाह ने महाकुंभ के बीच संगम में डुबकी लगाई है।