Mussoorie Bus Accident: यात्रियों से भरी बस सड़क पर पलटी
Mussoorie Bus Accident: मसूरी देहरादून मार्ग पर पानी वाले बैंड के पास सड़क हादसा हो गया है। दिल्ली से मसूरी आ रही पर्यटकों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दरअसल, बस की कमानी अचानक से टूट गई। जिस वजह से बस पलट गई। बस की स्पीड कम थी जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में सवाल 27 यात्रियों में से एक गंभीर रूप से घायल है। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 108 एंबुलेंस से देहरादून हायर सेंटर भेज दिया गया है।

मसूरी में पलटी यात्रियों से भरी बस
मसूरी कोतवाल संतोष कुंवर ने जानकारी दी की- सुबह के समय मसूरी कोतवाली को सूचना (Mussoorie Bus Accident News) मिली कि एक टूरिस्ट बस मसूरी पानी वाले बैंड के मोड़ पर पलट गई है। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बस में सवार 27 यात्रियों को बाहर निकाला गया। बस रात 11:00 बजे कश्मीरी गेट दिल्ली से मसूरी के लिए चली थी।
Haridwar: अर्धकुंभ में होगी बड़ी व्यवस्थाएं, तैयारियां हुई शुरू
इस वजह से हुआ हादसा (Mussoorie Bus Accident)
जैसे ही बस सुबह के समय मसूरी पानी वाला बैंड के पास पहुंची तभी अचानक उसकी कमानी टूट गई। जिस वजह से बस अनियंत्रित होकर रोड पर ही पलट गई। बस काफी धीमी रफ्तार से चल रही थी। बस में 27 यात्री सवार थे जो दिल्ली से मसूरी आ रहे थे। एक यात्री अर्चित शुक्ला पुत्र गिरीश चंद्र शुक्ला निवासी दिल्ली को गंभीर चोट आई है। जिसे 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। एक अन्य यात्री को हल्की चोट आई है और बाकी के सभी लोग सुरक्षित है। सभी को प्राइवेट वाहनों से मसूरी भेजा गया है।
Nainital: युवती के साथ दुष्कर्म को अंजाम देने वाला शिक्षक हुआ गिरफ्तार
चालक से चल रही पूछताछ
बस को क्रेन (Mussoorie Bus Accident Today) के माध्यम से सड़क किनारे कर यातायात व्यवस्था को सुचारु किया गया। बस 25 वर्षीय चालक जसराज पुत्र शमशाद निवासी विजय पार्क गली नंबर 15 मौजपुर दिल्ली चला रहा था। उससे पूछताछ की जा रही है। हादसे के बाद एक बार फिर से बसों की फिटनेस को लेकर सवाल उठने लगा है। इस मामले को लेकर परिवहन विभाग और स्थानीय प्रशासन को अलर्ट रहना होगा। ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने से रोकी जा सके।