उत्तराखंड

Mussoorie Scooty Accident: खाई में गिरी युवती हुई दर्दनाक मौत

Mussoorie Scooty Accident: देहरादून मसूरी रोड पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक स्कूटी अनियंत्रित होकर पैराफिट से जा टकराई। इस हादसे में स्कूटी पर पीछे बैठी युवती खाई में गिर गई। जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया जहां युवती ने दम तोड़ दिया।

पुरोला से देहरादून जा रहे थे (Mussoorie Scooty Accident)

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी के मोरी तहसील (uttarkashi girl and boy accident in mussoorie) के हड़वाड़ी निवासी नवीन पुत्र विक्रम सिंह और प्रिया निवासी कोटगांव, उत्तरकाशी स्कूटी से पुरोला से देहरादून की ओर आ रहे थे। जैसे ही वह गज्जी बैंड के पास पहुंचे। चालक का संतुलन बिगड़ गया और स्कूटी पैराफिट से टकरा गई।

यह भी पढ़ें: Nainital News: कांग्रेस कार्यालय के खिलाफ दायर याचिका पर हुई सुनवाई

खाई में गिरी युवती

पैराफिट से टकराने के बाद स्कूटी (mussoorie accident news) सड़क पर गिर पड़ी। लेकिन पीछे बैठी युवती संतुलन नहीं संभाल पाई और सीधे खाई में गिर गई। खाई की गहराई ज्यादा होने की वजह से युवती को गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और आपातकालीन सेवा 108 को सूचना दी।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: हफ्ते भर से बंद पड़ा यमुनोत्री हाईवे

स्थानीय लोगों ने की मदद

स्थानीय लोगों (Mussoorie Scooty Accident) की मदद से पुलिस ने खाई में उतरकर युवती को बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के लिए उसे तत्काल मसूरी उप जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की माने तो स्कूटी चालक नवीन को मामूली चोट आई है और वह फिलहाल खतरे से बाहर है। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि हादसे का कारण स्कूटी का अनियंत्रित होना है या सड़क की खराब स्थिति। पुलिस हादसों के कारणों की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दोनों के परिजनों को दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *