Nainital Crime: सिरफिरे युवक ने अपने ही परिवार वालों का सिर फोड़ा
Nainital Crime: मुखानी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक सिरफिरे युवक ने अपने ही परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक ने माता-पिता और बहनों को दरांती और लोहे की रॉड मारकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। मुखानी निवासी अनीता चौहान ने पुलिस को बताया कि 19 मार्च को उसके छोटे भाई सुनील ने मां, पिता और छोटी बहन और उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। लोहे की रोड लेकर सबके साथ मारपीट की।
Hemkund Sahib मुख्य मार्ग पर हादसे का शिकार होने से बची टीम
परिवार पर किया दरांती से हमला
जानकारी सामने आई है कि किसी बात पर विरोध करने पर सुनील ने परिवार के सभी सदस्यों पर दरांती से हमला कर दिया। कुछ देर बाद विवाद के बीच बाजार से लौटी मकान मालिक की बेटी आई और टेंपो से सुनील के माता-पिता और घायल बहन को बेस अस्पताल ले गए। माता-पिता के सिर में टांके आए हैं।
Uttarakhand Politics: भ्रष्टाचार और बलात्कार सीएम धामी की उपलब्धि
आरोप लगाए गए हैं कि भाई ने उसके साथ मारपीट की है और किसी तरह वह अपनी बेटी को लेकर भाग है। अनीता ने बताया कि वह कुछ दिन पहले ही अपने मायके आई थी। अनीता के पिता फल का ठेला लगाते हैं।