Nainital News: मालू के पत्ते लेने गया युवक नदी के बहाव में फंसा
Nainital News: अल्मोड़ा निवासी व्यक्ति लोधिया से मालू का पत्ता तोड़ने कोसी नदी में गया था। जहां युवक सोमवार सुबह 9:00 बजे जलस्तर बढ़ने की वजह से नदी किनारे फंस गया। युवक काफी देर तक नदी का जलस्तर कम होने का इंतजार करता रहा। इसके बाद जैसे तैसे वह नदी किनारे की ओर ढाई किलोमीटर उबड़-खाबड़ रास्ते से ज्याड़ीझूला होते हुए अल्मोड़ा लौट आया। उसने बताया कि वह मालू के पत्ते लेने गया था।
बीच नाले में फंसा बाइक सवार (Nainital News)
रामनगर में 2 दिन से लगातार जोरदार बारिश हो रही है। जिस वजह से बरसाती नालों का जलस्तर बढ़ गया है। ऐसा होने से हादसों की संभावना भी कई गुना तक बढ़ गई है। सोमवार को गर्जिया (haldwani news today) की ओर जा रहा एक बाइक सवार बरसाती नाले में बहने से बच गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बड़ी मुश्किल से बचाया।
यह भी पढ़ें: Dehradun STF: शहर में बिक रही नकली दवाइयां! जिंदगी के साथ खिलवाड़
पहाड़ से गिर रहे पत्थर
भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी बरसात (uttarakhand rainfall alert) के मौसम में वाहन चालकों और यात्रियों के लिए क्वारव की पहाड़ी किसी मौत से काम नहीं है। बारिश के बाद पहाड़ी से गिरते पत्थर और बॉर्डर सड़क पर सफर करने वालों के लिए मौत का कारण बन गए हैं। रविवार को शाम के समय ऐसे ही पहाड़ी से पत्थर दो पहिया वाहनों के ऊपर गिर गए। पत्थर को गिरता देख वाहन चालक अपनी गाड़ी को छोड़कर भाग गए। इसके अलावा सड़क पर लगातार धंसाव होने से भी खतरा बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: Yamunotri Highway: तीसरे दिन भी हाईवे बंद! सैकड़ो श्रद्धालु फंसे
इन मार्गों पर सबसे बुरे हालात (Nainital News Latest)
सड़क पर लगातार धंसाव होने का खतरा बना हुआ है और कीचड़ होने की वजह से पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, धारचूला और हल्द्वानी की ओर आने और जाने वाले वाहन चालकों और यात्रियों (uttarakhand news latest) को सबसे ज्यादा परेशान होना पड़ रहा है। पुलिस भारी वाहनों को डायवर्ट करते हुए रानीखेत से अल्मोड़ा की ओर भेज रही है।