Nainital News: नलों में महीनों से नहीं मौजूद पानी, बिल नियमित तौर पर आ रहे
Nainital News: नैनीताल में पानी की समस्या से रामगढ़ और बेतालघाट ब्लॉक के 6 गांव परेशान है। गांव के लोगों ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत से शिकायत की है। कमिश्नर ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों और ग्रामीणों की बैठक भी बुलाई है। रामगढ़ और बेतालघाट ब्लॉक के कई गांवों को अभी तक जल जीवन मिशन के तहत पानी नहीं मिल पाया है।
कुमाऊं आयुक्त Deepak Rawat से की मुलाकात
हरिनगर हरटोला के प्रशासक सुंदरलाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत (deepak rawat) से मुलाकात की। रामगढ़ और बेतालघाट ब्लॉक के कई गांवों को अभी तक जल जीवन मिशन के तहत पानी नहीं मिला है।
Rishikesh: गलत आपत्ति रिपोर्ट दिखाकर कर्मचारी ने मांगी रिश्वत, हुआ गिरफ्तार
नलों में महीनों से नहीं मौजूद पानी (Nainital News)
ग्रामीणों ने अपनी परेशानी बताते हुए जानकारी दी की पुरानी योजनाओं के नलों में महीनों से पानी की बूंद तक नहीं टपक रही है। लेकिन, बिल नियमित तौर पर आ रहे हैं। हरीनगर हरतोला, उलगौर, सतपुली, डहरा, सुंदरखाल और पटकोड़ा के लोग लंबे समय से पानी के लिए परेशान हैं।
Haridwar News: जूते पकड़ने के चक्कर में नहर में कूदा व्यक्ति, तलाश जारी
ग्रामीणों ने की कनेक्शन काटने की मांग
प्रार्थना पत्र देकर ग्रामीणों ने कनेक्शन काटने (uttarakhand village life) की मांग की है। उन्होंने कहा है कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, शिशु मंदिर के बच्चे भी दोपहर भोजन के लिए पानी ढोने के लिए मजबूर है। ग्रामीणों ने बताया कि 20 दिन पहले जल संस्थान के अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन सिर्फ आश्वाशन मिला।
Chardham Yatra: प्लास्टिक फ्री चारधाम, खाली बोतल के बदले मिलेगा पैसा
ग्रामीणों ने लगाया बड़ा आरोप (Nainital Water Scarcity)
ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया है कि क्षेत्र में रिसॉर्ट और गेस्ट हाउस में विभागीय मिलीभगत से पानी के कनेक्शन दिए गए हैं। जिसकी जांच होनी चाहिए।